Weather Alert: जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इन दिनों तापमान (temperature) के स्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों (nrtheast state) के कई इलाकों में भयंकर गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी तापमान का स्तर चढ़ने से लोगों को तेज गर्मी झेलनी पड़ रही है.
इन हिस्सों में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे. मध्य प्रदेश और राजस्थान के तमाम हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. दक्षिणी राज्यों के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) होने से तापमान (temperaure) गिर गया, जिससे मौसम सुहावना हो गया. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहेगा, नीचे जान लें.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी (rain alert) कर दिया है. इनमें प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, बांदा, कौशाम्बी और हमीरपुर में तेज बारिश (rain) हो सकती है. इसके साथ ही आंधी और बादलों की गरज भी देखने को मिल सकती है. इनके अलावा फ़तेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, आजमगढ़ और सुल्तानपुर में भी झमाझम बारिश होने (rain) की संभावना जताई गई है.
आंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर और संत कबीर नगर में तेज बारिश हो सकती है. बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ और बाराबंकी में बारिश हो सकती है. कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा और महाराजगंज में आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
आईएमडी (imd) के मुताबिक, 27 से 30 अप्रैल तक बिहार के पटना, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई गई है. वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज में में भारी बारिश होने की संभावना (rain alert) जताई है. मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में तेज बारिश हो सकती है. गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में झमाजम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी (imd) की मानें कर्नाटक, केरल और पुडुचेरी में बारिश होने की चेतावनी जारी (rain alert) कर दी है. इसके साथ ही तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना जताई है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.