Viral Video: जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) में धारा 370 हटने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. आतंकियों ने नाम, गांव और शहर नहीं बल्कि धर्म पूछकर लोगों को गोलियों का निशाना बनाया. इस बर्बर घटना के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं हैं जो कश्मीर के लोगों के बारे में बाते साझा कर री हैं. वैसे भी बुधवार को कश्मीरियों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की. लंबे समय बाद कश्मीर में आतंकियों को लेकर लोगों में एकजुटकता देखने को मिली.
वायरल वीडियो में महिला ने कही बड़ी बात
कश्मीर के लोग मेहमानवाजी के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें बचपन से यह घुट्टी पिलाई जाती है. वायरल वीडियो में तीन महिलाएं कश्मीरियों के बारे में बता हैं. वह बता रही हैं कि कश्मीर लोगों ने हम अपने घर में बैठाया और खाना तक खिलाया. महिलाओं ने बताया कि कश्मीरियों ने कहा कि पैसा चाहिए तो हम देंगे.
"कश्मीरी लोगों ने हमें अपने घर बुलाया। खाना खिलाया। बोले पैसा चाहिए तो हम देंगे। हम आपको मुफ्त में गुजरात पहुंचाएंगे। वो बोल रहे थे कि हमने शाम का खाना नहीं खाया, हमें बहुत बुरा लगा। ये बहुत अच्छे लोग हैं।"
— Krishna Kant (@kkjourno) April 23, 2025
ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान! यह जज्बा, यह एकजुटता, यह प्रेम हमें एक… pic.twitter.com/oumm98CpmI
इतना ही नहीं कश्मिरयों ने कहा कि हम आपको मुफ्त में गुजरात पहुंचाने का काम करेंगे. वो बोल रहे थे कि हमने शाम का खाना नहीं खाया, ये बहुत बढ़िया लोग हैं. वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. महिलाओं के अनुसार, कश्मीरियों ने कहा कि हम आपके लिए ब्लैड डे यानी काला दिवस मनाएंगे. कश्मीरियों की मेहमानवाजी बताने वाली महिला गुजरात की है. गुजरात की महिला ने कश्मीरियों को बहुत अच्छा बताया.
खूंखार हमले मकी टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
भारत का मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से अपने प्राकृतिक वातावरण सौंदर्य से दुनियाभर में शुमार पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मदेरी टीआरएफ ने ली है. टीआरएफ पाकिस्तान समर्थित लश्कर ए तैयबा संगठन का करीबी माना जाता है. टीआरएफ के आतंकी को लश्कर एक तैयबा ही ट्रेंड करता है. पूरे साल पर्यटकों से गुलजार रहने वाली कश्मीर घाटी में अब सन्नाटा पसरा पड़ा है. मई में कश्मीर की यात्रा पर जाने वाले लोगों ने भी अपने टिकट कैंसिल कर लिए हैं.
