New Rules on Tatkal ticket booking. देश में हर रोज लाखों की संख्या में रेल से यात्रा करते है। जिससे भारतीय रेल ने हजारों ट्रेन संचालित कर रही है। लंबी दुरी का यात्रा करने के लिए आप को पहले से टिकट बुक करनी होती है। जिससे लोग पहले करवा लेते है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि इमेंरजेंसी में यात्रा करनी होती है। जिसके लिए रेलवे ने तत्काल टिकट बुक करने का ऑप्सन दिया है। हालांकि इसमें अब नया नियम लागू हो गया है। जिसके बारें में आप को जनना जरुरी है।
भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट कर रहा है। नए नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो रहे हैं। जिससे तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम, वेटलिस्टेड यात्रियों के लिए पहले चार्ट तैयार करना और पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) का अपग्रेड शामिल है। इन नियमों में सबसे ज्यादा असर लोगों पर होगा तो 1 जुलाई से लागू हो रहा तत्काल टिकट बुकिंग पर है।
1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग पर ये नियम
दरअसल अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं, तो इस नियम के तहत आप को आधार वेरिफिकेश करना होगा। जिसके लिए टिकट को करते समय यहां पर ओटीपी जाएगा, जिसे वेरिफाई करना जरुरी है। जिससे नए नियम के तहत1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए केवल वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने IRCTC अकाउंट को आधार से वेरिफाई करना जरूरी हो गया है।
तो वही एक अन्य निमय में जुलाई महीने से ही तत्काल बुकिंग के लिए आधार जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो जाएगा। तो वही रेलवे को तत्काल टिकटों की कालाबाजारी और गलत इस्तेमाल की खबर लगती थी, जिसे रोकने के लिए यह जरपरी कदम उठाया गया है। बता दें कि इस निमय के बाद में सही यात्रियों को आखिरी वक्त में टिकट मिलना आसान होगा।