नई दिल्लीः अगर उत्तर प्रदेश में दो पहिया और चौपहिया खरीदने का प्लान बना रहा हैं तो फिर अब जेब ढीली करनी होगी. यूपी सरकार (up government) ने वाहन पर लगने वाले वन टाइम टैक्स (one time tax) को बढ़ाने का फैसला लिया है. टैक्स बढ़ाने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंगलवार को योगी कैबिनेट (yogi cabinet) की मंजूरी दे दी है.

इस टैक्स के बाद अब यूपी में वाहन खरीदना काफी महंगा हो जाएगा. ऑटो कंपनियां (auto company) अपने वाहनों की कीमतों में जल्द ही इजाफा कर सकती हैं. योगी सरकार (yogi government) के इस फैसले को बड़े झटके के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिससे उम्मीदों पर पानी फिर गया.

Read More: Royal Enfield Interceptor Bear 650 Launched: Powerful 650cc Cruiser for the Youth!

Read More: Bajaj Pulsar NS 200: Get Ready for a Fresh Look & Modern Features!

अब लगेगा कितना टैक्स?

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट (yogi cabinet) की मंजूरी के बाद अब वाहनों पर लगने वाले टैक्स बढ़ जाएगा. 10 लाख से कम दाम वाली चार पहिया नॉन एसी गाड़ियों पर अब 8 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा. इससे पहले 7 फीसदी टैक्स लगता था. 10 लाख से कम कीमत वाली एसी गाड़ी पर अब 8 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा.

इसके साथ ही 10 लाख से अधिक कीमत वाली गाड़ियों पर 10 से बढ़कर 11 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा. दोपहिया वाहनों में 40 हजार से कम कीमत वाले दो पहिया वाहन यह पर टैक्स पहले की तरह 7 फीसदी ही लगेगा. सरकार को इलेक्ट्रिक वाहन पर कई राहत देने के चलते 1000 करोड़ रुपये तक नुकसान हो रहा था. टैक्स बढ़ाने से 412 कोरड़ रुपये की इनकम होगी. इससे टैक्सी वाहनों पर परिवहन टैक्स में कमी की गई है.

गाड़ी खरीदना हो जाएगा महंगा

सरकार के फैसले से दोपहिया और चौपहिया वाहनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है, जिससे खरीदारों की नींद उड़ जाएगी. उत्तर प्रदेश में ऑटो कंपनियां किसी भी दिन गाड़ियों की कीमतों में भी इजाफा कर सकती हैं. योगी कैबिनेट की बैठक में टैक्स बढ़ोतरी को हरी झंडी दी गई है.

Read More: Realme P2 Pro 5G with AMOLED Display, 50MP Camera Now Under ₹21,000!

Read More: (Rumors) Yamaha RX 100 Making a Comeback? New Model with Modern Features Expected Soon