RBSE 12th Result 2025 OUT: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (rbse board result 2025) जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से तीनों स्ट्रीम जिनमें, साइंस, आर्ट्स, और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके बाद छात्रों में रिजल्ट चेक करने की होड़ मची हुई है. विद्यार्थी आराम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

विद्यार्थी डायरेक्ट लिंक दो वेबसाइट rajresults.nic.in एवं rajeduboard.rajasthan.gov.in पर सक्रिया किया या है. विद्यार्थी वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके केवल रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा मार्कशीट व डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

कहां चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना पड़ेगा.
इसके बाद आवश्यकतानुसार 12वीं साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स रिजल्ट लिंक ओपन करना पड़ेगा.
फिर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करने की जरूरत होगी.

तीनों स्ट्रीम का कैसा रहा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 साइंस में पास प्रतिशत- 94.43 रहा है. इसके साथ ही राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में 97.70 विद्यार्थी सफल हुए है. राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2025 के रिजल्ट में 99.07 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं.

कितनी पाली में हुई थी परीक्षा?

जानकारी के लिए बता दें कि अन्य स्टेट बोर्ड की तरह राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा भी मार्च से अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. राजस्थान बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक संपन्न हुई थी. नियमित परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और सीडब्ल्यूएसएन की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई थी.