नई दिल्लीः पाकिस्तान को भारत (pakistan and india) ने चने चबाकर रख दिए हैं, जिसकी हमला करने की हर कोशिश को बेनकाब कर दिया है. भारत को भारी नुकसान देने के इरादे से गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान (pakistan) अब बैकफुट पर नजर आ रहा है. उसे जमीन पर ही नहीं बल्कि आसमान में भी भारत ने सबक सिखाने का का किया है. शुक्रवार की रात पाकिस्तान (pakistan) ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल (Fattah-1 missile) का इस्तेमाल किया, लेकिन उसका इरादा नेस्तानूबूद हुआ.

भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम (indian air defence system) ने पाकिस्तान की मिसाइल हवा में मार दी, जिससे पाकिस्तान के इरादों को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल (Fattah-1 missile) को काफी खतरनाक मानता है. यह मिसाइल भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था. इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन और रॉकेट को भी मार गिराया है.

जानिए क्या होता फतेह-1

आर्थिक तंगी के साथ गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान के पास फतेह-1 मिसाइल (Fattah-1 missile) एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम है. यह काफी खतर्नाक मानी जाती है. यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. इस मिसाइल की की करीब 140 किलोमीटर की रेंज भी है. फतेह-1 कई तरह के वारहेड ले जाने में भी सक्षम मानी जाती है. सबसे खास बात की मिसाइल को ट्रक आधारित लॉन्चर से भी दागने का काम किया जा सकता है.

जैसे ही पाकिस्तान ने इसे दागा तो भारतीय ने आसमान में भी नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तान के तमाम रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलें आसमान में ही नष्ट करने का काम किया गया है. इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. भारत शुक्रुवार की रात भी पाकिस्तान में अफरा-तफरी मचा दी.

पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद

भारत के सात बढ़ती तनातनी के बीच पाकिस्तान ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. पाकिस्तान ने देर रात सभी एयरस्पेस को बंद कर दिया है. सभी एयरस्पेस शनिवार 12 बजे तक रोक रहेगी. रावलपिंडी और रफीकी एयरबेस पर हुए हमले के बाद यह निर्णय लिया गया है, जो किसी बड़े झटके की तरह है.

लगातार बढ़ रहा तनाव

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति पनप रही है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर हवाई हमला कर दिया. भारत के हमले में लगभग 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त कर दिए.