Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की जरूर को देखते हुए कम बजट में आने वाला एक बेस्ट ऑप्शन है. यह स्कूटर अपनी रेंज को लेकर पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इसे एक बार के फुल चार्ज में आप आसानी से 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं जिसका कीमत भी आपके बजट में है और आप इसे केवल 1,874 रुपए की मंथली किस्त पर भी घर लगा सकते हैं. जानें कैसे

Komaki Flora के 1,874 रुपए का प्लान

कोमाकी की फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 61,000 की शुरुआती कीमत के साथ मौजूद है. लेकिन इसकी ऑन रोड प्राइस 65,341 रुपए पड़ जाती है और बाइक देखो वेबसाइट के अनुसार अगर आप इसे फाइनेंस पर लाते हैं तो ₹7000 का डाउन पेमेंट करने के बाद 3 साल यानी 36 महीने तक आपको बचा हुआ पैसा 58,341 रुपए हर महीने 1,874 रुपए किस्त के रूप में जमा करना होगा.

Komaki Flora की बैटरी, पावर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 साल की वारंटी वाली 3 किलोवाट की लिथियम आयन स्वॅपेबल बैट्री पैक और अधिक पावर देने के लिए 3 किलोवाट का बीएलडीसी हब मोटर दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 3 साल की वारंटी के साथ लोगों के लिए पेश किया है और इसमें रिवर्स एसिस्ट भी मिल जाता है.

Komaki Flora रेंज

वहीं अगर इसके रेंज की बात करें तो इस पावरफुल बैटरी और दमदार मोटर के साथ इसे 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक बार के फुल चार्ज में 80 किलोमीटर से 100 किलोमीटर आसानी तक चला सकते हैं और इसमें लगी हुई बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है. जबकि बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद को बैटरी अलर्ट सिस्टम ऑन हो जाता है.

18 लीटर का स्टोरेज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेलमेट या अन्य सुरक्षित सामान को रखने के लिए 18 लीटर का अंदर सीट स्टोरेज दिया गया है और इसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट रीडिंग मोड्स अधिक दूरी तय करने के दौरान दूरी मापने के लिए डिजिटल स्पीड मीटर डिजिटल ऑडोमीटर और रफ्तार चेक करने के लिए डिजिटल स्पीड मीटर के साथ सिंगल आरामदायक सेट और ईबीएस जैसे फीचर्स दिए है.

ये भी पढ़ें: 3 साल की वारंटी, 80Km रेंज वाली Hero की ये E-Scooty लाएं घर, सिर्फ 2,358 की EMI पर