नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) अभियान के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी (pm narender modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश और दुनिया ने भारत की सेना का सामर्थ्य देखा. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं और वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को न्याय की अखंड प्रतिज्ञा करार दिया है.

उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने आतंक को सबक सिखाने का काम किया है. सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल की. उन्होंने कहा कि आतंक ने हमारी माताओं का सिंदूर उजाड़ा है. इसलिए भारत ने आतंकियों के शिविर ही उजाड़ दिए.

ऑपरेशन सिंदूर को किया समर्पित

राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को बेटी, मां के नाम समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया, ये देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी.

आगे उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका के लिए बहादुर सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम किया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था.

एक्शन स्तगित हुआ, खत्म नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक्शन स्थगित किया गया है, बल्कि खत्म नहीं. हमारी लड़ाई आतंक के खिलाफ जारी रहेगी. अगर पाकिस्तान की तरफ से फिर आतंक को बढ़ावा दिया गया तो हमारी सेनाएं फिर करारा जवाब देंगी.

उन्होंने देश के लिए विपक्षी पार्टियों से मिले समर्थन का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है.  उन्होंने पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसकी फौज जिस तरह आतंक की जड़ों को पानी दे रही है, एक दिन उसके लिए यह घातक साबित होगा.

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात हमारी बात होगी तो केवल आतंकवाद और पीओके पर ही होगी. बाकी किसी मुद्दे पर पाकिस्तान से हमारी बात नहीं होगी.