Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री में अब सपना चौधरी (sapna choudhary) ही नहीं सुनीता बेबी (sunita baby) भी छाई पड़ी हैं जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. सुनीता बेबी (sunita baby) के किसी भी कस्बे या शहर में कार्यक्रम होते हैं तो लोगों की भीड़ उमड़ती है. इतना ही नहीं कुछ फैंस तो उनके साथ-साथ डांस करते नजर आते हैं.

सुनीता बेबी (sunita baby) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर फैंस का दिल दीवाना हो रहा है. आप देख सकते हैं कि सुनीते बेबी (sunita baby) स्टेज पर कूद-कूदकर धमाल मचाती नजर आ रही हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है, जिन्हें देखकर आपका भी दिल फिसल जाएगा.

एक ताऊ तो मंच पर चढ़कर उनके ऊपर नोटों की बारिश करते दिख रहे हैं. नोटों की बारिश देख आप भी दंग रह जाएंगे. काले सूट में क्वीन एकदम गजब लग रही हैं, जिनकी चाहत में हर कोई आपा खो रहा है.

सुनीता बेबी ने तोड़े सब रिकॉर्ड

सुनीता बेबी (sunita baby) के डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं जिनके लटके-झटके नए-नए कीर्तिमान रचते जा रहे हैं. तेरी भरी जवानी मटका गाने पर सुनीता बेबी उछल-उछलकर बवाल मचाती नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे सुनीता बेबी गले में दुपट्टा डालकर दीवानी होती जा रही हैं.

यूट्यूब पर वायरल वीडियो 3.16 मिनट का बताया जा रहा है. इसे सपना टीवी चैनल पर अपलोड किया गया है. अभी तक डांस वीडियो को 2.70 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो छह साल पुराना बताया जा रहा है. लोग उनके डांस को देखकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिनकी चाहत में लोग आपा खो रहे हैं.

सपना से मुकाबला

जानकारी के लिए बता दें कि अमूमन लोग का मानना है कि सुनीता बेबी का मुकाबला सीधा सपना चौधरी से है. उनके पुराने डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग लगाते रहते हैं. इतना ही नहीं युवाओं से लेकर बूढ़े तक का खूब प्यार मिलता है. कुछ फैंस तो उनकी तुलना सपना चौधरी के डांस से करते हैं. यह उनका पहला डांस वीडियो नहीं, बल्कि इससे पहले भी कई डांस वायरल हो चुके हैं.