Dance Video: सपना चौधरी (sapna choudhary) के अलावा भी कई क्वीन ऐसी हैं जो हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में इन दिनों अपना रुतबा कायम किए हुए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई खुश रहता है. फैंस सोच रहे हैं कि कहीं सुनीता बेबी या रचना तिवारी की बात तो नहीं चल रही. दरअसल, हम बात कर रहे हैं गोरी नागोरी (gori nagori) की, जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क उठता है.

गोरी नागोरी (gori nagori) के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोगों का दिल ही पागल और दीवाना हो जाता है. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका मचाए हुए है जिनका कोई तोड़ नहीं है. गोरी नागोरी (gori nagori) चोली और लहंगे में बहुत खूबसूरत चमक रही हैं जिनकी अदाओं का हर कोई दीवाना है.

Read More: Bhojpuri Song: Aamrapali Dubey & Nirahua Romantic Chimestry In ‘Dhoi Ke Nau Mahina Rajau’ Fire On Youtube, Watch Now

Read More: Video: बंदूक चलेगी गाने पर सपना चौधरी ने डांस से तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, खूब बरसे नोट

सपना चौधरी को फेल रहीं गोरी नागोरी

हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में गोरी नागोरी (gori nagori) के चाहने वाले गांव से शहरों तक में खूब मिल जाते हैं. गोरी नागोरी (gori nagori) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर युवाओं के साथ-साथ बूढ़ों का भी दिल फिसल रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं. डांस कार्यक्रम रात के अंधेरे का बताया जा रहा है. वीडियो लगभग 5 साल पहले अपलोड किया गया है.

व्यूज की बात करें तो ज्यादा नहीं मिले हैं. इस चैनल पर अभी मात्र 79 हजार लोगों ने यह वीडियो देखा, जो सबका दिल जीतने के लिए काफी है. कमेंट सेक्शन से भी अभी ज्यादा लोग नहीं जुड़े हैं. लाइक भी मात्र 500 लोगों ने ही किया है, जिनका कोई तोड़ भी नहीं है.

गोरी नागोरी का नहीं तोड़

जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी (gori nagori) का कोई तोड़ भी नहीं है, जिनका रुतबा लगातार बढ़ा हुआ चल रहा है. इससे पहले भी उनके डांस वीडियो को खूब सराहा गया है. गांव, कस्बे और शहरों में उनके यूट्यूब वीडियो काफी पसंद किए जाते रहे हैं, जिनका रुतबा बदस्तूर जारी है. वैसे भी उनकी तुलना सपना चौधरी के ठुमकों से की जाती है, जो सबको हैरान कर देती हैं.

Read More: Maruti Wagon R CNG On Road Price and All Other Details

Read More: Unified Pension Scheme Starts April 1: Are You Eligible for ₹10,000 Monthly Pension?