नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय, रन मशीन और पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार को कोहली ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की, जिससे करोड़ों क्रिकेट फैंस की आंखें नम हो गईं। कोहली न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे, बल्कि बतौर कप्तान भी उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू से रिटायरमेंट तक का सफर

विराट ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद अगले 14 सालों तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 123 टेस्ट मैच खेले और 210 पारियों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं। इस आंकड़े के साथ वो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद भारत के चौथे सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं।

बतौर कप्तान विराट कोहली की सुनहरी उपलब्धियां

विराट ने 2014 से 2022 तक टेस्ट टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 40 में जीत, 17 में हार और 11 ड्रॉ रहे। उनका जीत प्रतिशत 58.82% रहा, जो अब तक किसी भी भारतीय टेस्ट कप्तान से सबसे ज्यादा है।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज में हराया था। ये जीत ना सिर्फ भारत के लिए ऐतिहासिक थी बल्कि एशियाई क्रिकेट के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के खास रिकॉर्ड्स

1. टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय कप्तान।

2. 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन* की नाबाद पारी, बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी।

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट शतक, किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा।

4. एक सीरीज में 4 शतक (2014-15), जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब है।

5. 2015-17 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत, रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी।

6. बतौर कप्तान 20 टेस्ट शतक, जो किसी भी भारतीय कप्तान के लिए सर्वाधिक है।

7. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 47 मैचों में 2617 रन, जिसमें वो भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

8. 2018 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 937 पॉइंट्स, जो किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है।

9. 2012, 2015, 2016, 2018 और 2023 – इन सालों में विराट ने हर बार सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए।

10. टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो सालों (2016-17) में 1000+ रन बनाए और दोनों सालों में औसत 75+ रहा। ऐसा करने वाले विराट इकलौते बल्लेबाज हैं।