T20Is Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खिलाडी धड़ाधड़ रन बनाते हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी इसमें भी ‘डक’ यानी जीरो पर आउट हो जाते हैं। डक की बात करें तो जब कोई खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है तो उसे डक कहा जाता है। इसके बाद खिलाड़ी निराश भी होते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो जीरो पर आउट हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- PM-VBRY Scheme: New ₹15,000 Govt Scheme for First-Time Job Holders Starts August 1 – Check Details
रवांडा के तीन खिलाडी आउट हुए जीरो पर
रवांडा के ऐसे तीन खिलाड़ी हैं, जो जीरो पर आउट हुए हैं। सबसे पहले केविन इराकोजे हैं, जो कि 75 मैचों खेलें और इसमें 56 पारियों में 13 बार बिना खाता खोले ही मैदान से गए हैं। उन्होंने 10.17 के औसत से रन बनाएं हैं। दूसरे नंबर टीममेट जैप्पी बिमेन्यिमाना का नाम आता है, जिन्होंने 13 मैच में जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं 91 मैचों में 327 रन को बनाया है। तीसरी जगह मार्टिन अकायेज़ु की है, जिन्होंने 590 रन को बनाया है। उन्होंने 13 मैच में जीरो पर आउट पर होकर पवेलियन का रास्ता देखा है।
बांग्लादेश के खिलाड़ी डक पर हुए आउट

टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जबरदस्त खिलाड़ी भी डक पर आउट हुए। बांग्लादेश के खिलाड़ी सौम्य सरकार 87 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 1462 रन बनाएं हैं। उन्होंने अपना नाम अनचाह रिकॉर्ड कर लिया है।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने भी अनचाह रिकॉर्ड अपने नाम किया
श्रीलंका के पूर्व कप्तान भी जीरो आउट होकर अनचाह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस खिलाड़ी ने 105 मैचों में 1511 रन बनाए हैं। पर वो 13 मैचों में जीरो रन बनाएं हैं। वहीं शानदार खिलाड़ी शनाका का नाम भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें- Home Loan Apply: यहां मिल रहा 7.5% से कम दर पर Loan देखें बैंक की लिस्ट
रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है

इंडिया टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इसमें शामिल है। रोहित शर्मा ने अपने करियर में कुल 159 टी20 मैच खेले हैं। इसमें 151 पारियों में कुल 4231 रन का स्कोर खड़ा किया है। वो करीब 12 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं। रोहित शर्मा ने अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 32 अर्धशतक बनाएं हैं।










