नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों पर खुलकर बात की। शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 रन से हारने के बाद, सनराइजर्स की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। इस हार के बाद, उनादकट ने कहा कि उनकी टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे अप्रभावी गेंदबाजी और पिच की बदलती परिस्थितियाँ हैं।
मैच के बाद रिपोटर्स से बात करते हुए उनादकट ने कहा, ‘‘IPL में खेलने के अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि किसी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसके गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तीन या चार ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। इस बार हमारी टीम में इसकी कमी दिखी। अगर हमारे दो गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, तो बाकी तीन उनका सहयोग नहीं कर पाए।’’
उनादकट ने गेंदबाजी डिपार्टमेंट की निरंतरता पर जोर दिया, “हमने देखा कि जब दोनों छोर से गेंदबाजी में कमी आई, तो दूसरे खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव बना। इससे हमारी रणनीति पर भी असर पड़ा। इसलिए इस टूर्नामेंट में हमारे खराब प्रदर्शन के लिए हमें अपने गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराना होगा।”
गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए टाइटंस के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को रोकने में विफल रही। गुजरात ने छह विकेट पर 224 रन बनाए, जो एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। हालांकि, उनादकट ने पारी के अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए और अपनी टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की।
उनादकट ने आगे कहा, पिछले साल हमारी टीम ने कुछ मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन इस साल गेंदबाजी और पिच दोनों ने हमारे प्रदर्शन को प्रभावित किया है। पिछले साल पिचें काफी सपाट थीं, जबकि इस बार पिचों में अधिक मुश्किलें हैं। यही कारण है कि हम उस लय को बनाए रखने में असफल रहे।
