नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (World Test Championship 2023-25) के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। भले ही फाइनल मुकाबला अभी खेला नहीं गया है, लेकिन तीसरे से लेकर बाकी सभी पोजिशन की टीमों की रैंकिंग तय हो चुकी है। इसी के आधार पर ICC ने उनकी इनामी राशि घोषित की है।

अब जबकि भारत तीसरे पायदान पर रहा है, तो उसे अच्छी-खासी रकम मिली है। वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि उसकी जेब में बेहद कम राशि आई है।

WTC Final: विजेता टीम को मिलेंगे ₹30 करोड़ से ज़्यादा!

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 से इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे। आईसीसी के मुताबिक़, जो भी टीम फाइनल जीतेगी, उसे करीब ₹30.81 करोड़ (US$1.6 मिलियन) मिलेंगे। वहीं फाइनल हारने वाली टीम को ₹18.50 करोड़ (US$800,000) की इनामी राशि दी जाएगी।

भारत को तीसरे स्थान पर मिले ₹12.85 करोड़

टीम इंडिया फाइनल में जगह तो नहीं बना पाई, लेकिन अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहते हुए भारतीय टीम को ₹12.85 करोड़ (US$450,000) की प्राइज मनी मिली है। भारत ने कुल 19 मैच खेले, जिसमें से 9 में जीत, 8 में हार और 2 ड्रॉ रहे। भारत का PCT (पॉइंट्स परसेंटेज) 50.0 रहा, जिस वजह से टीम फाइनल की रेस में पीछे रह गई।

अब बात करते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान की, जिसका प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा। पाकिस्तान ने कुल 14 मैच खेले, जिनमें से उसे सिर्फ 5 में जीत मिली, जबकि 9 मुकाबले हारे। उसका PCT 27.980 रहा।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान 9वें और आखिरी स्थान पर रहा और उसे मात्र ₹4.11 करोड़ (US$150,000) की इनामी राशि से संतोष करना पड़ा।

क्यों अलग-अलग हैं इनामी राशियां?

आईसीसी ने ये इनामी राशि डॉलर में घोषित की है, लेकिन ऊपर जो राशि दी गई है वह रुपये में डॉलर के मौजूदा रेट (लगभग ₹83 प्रति डॉलर) के हिसाब से कन्वर्ट की गई है। चूंकि डॉलर का रेट रोज़ बदलता रहता है, तो फाइनल राशि में थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।

नजर डालिए पूरी लिस्ट पर, किस टीम को कितनी राशि मिली?

रैंक टीम इनामी राशि (₹ में)
1 फाइनल विजेता ₹30.81 करोड़ (US$1.6M)
2 फाइनल रनर-अप ₹18.50 करोड़ (US$800K)
3 भारत ₹12.85 करोड़ (US$450K)
4-9 अन्य टीमें ₹8.23 करोड़ से ₹4.11 करोड़

Latest News