Tips To Increase CIBIL Score: अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो तो आपको लोन मिलाना लगभग नामुमकिन। बैंक की तरफ से किसको लोन दिया जाएगा और किसको नहीं यह सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अब मान लीजिए आपकी सैलरी 50000 रुपये है और आपके कागज आदि सबकुछ सही और पूरे हैं, लेकिन आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
क्या फर्क पड़ता है सिबिल स्कोर से
सिबिल स्कोर एक तरह का नंबर होता है, जिससे यह तय किया जाता है कि लोन दिया जाए या नहीं। सिबिल स्कोर 300 से 900 तक होता है और इसी के बीच जो रेट दिया जाता है वह सिबिल स्कोर होता है। मान लीजिए किसी का सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो बैंक की तरफ से तुरंत लोन मिल जाएगा। वहीं अगर 650–750 के बीच होता है बैंक लोन देने थोड़ा सोचेगा। पर अगर 650 के नीचे है तो लोन नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- मिल्क पाउडर से बनाएं मुलायम गुलाब जामुन: घर पर आसान रेसिपी (Soft Gulab Jamun Recipe)
कैसे कम हो जाता है सिबिल स्कोर
मान लीजिए आपने पहले कोई लोन या क्रेडिट कार्ड ले रखा है और इसका बिल समय पर नहीं चुकाते हैं तो बैंक आपका सिबिल स्कोर गिरा देता है। इसके बाद बैंक आपको लोन देने से मना कर देता है।
कितने सिबिल स्कोर में पर कितना मिलेगा लोन
आइए यहां है कि अगर आपकी सैलरी 50000 रुपये है तो आपको कितने सिबिल स्कोर पर कितना लोन मिलेगा।
- अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 750–900 तक है तो आपको 10–15 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इतने सिबिल स्कोर में लोन जल्दी मिलता है और ब्याज कम लगेगा।
- अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 700–749 तक है तो आपको 7–10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इतने सिबिल स्कोर में लोन कुछ जांच के बाद मिलता है और सामान्य शर्तें माननी पड़ेंगी।
- अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 650–699 तक है तो आपको 4–6 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इतने सिबिल स्कोर में लोन लेने के लिए गारंटर की ज़रूरत हो सकती है और ब्याज थोड़ा ज्यादा लगेगा।
- अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 550–649 तक है तो आपको 1–3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इतने सिबिल स्कोर में लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की ज़रूरत हो सकती है और ब्याज बहुत ज्यादा लगेगा।
- अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 300–549 तक है तो आपको बैंक लोन देने से मना कर सकता है। यानी सीधे तौर पर आपको लोन नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- स्वाद और सेहत का कॉम्बो: घर पर बनाएं हेल्दी ओट्स कुल्फी (आसान रेसिपी)
किस तरह सिबिल स्कोर बेहतर करें
- अपनी ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करें।
- लोन एक लिमिट में लें ताकि समय पर लोन चुका सकते हैं।
- अलग-अलग ज्यादा तरह के लोन न लें।
- हर बार 2–3 महीने में सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।










