पैन कार्ड (PAN Card) एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है और आज के समय कई वित्तीय काम करवाने के लिए पैन कार्ड का होना बेहद जरूरी है। इनकम टैक्स विभाग के कामों के लिए तो पैन कार्ड का होना जरूरी है। अगर पैन कार्ड नहीं तो आप कई तरीके के वित्तीय कामों को नहीं कर पाते हैं।
पैन कार्ड में एक 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या दी रहती है, जो कि एक तरह की पहचान संख्या है। यह संख्या इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी की जारी है। पैन कार्ड इनकम टैक्स रिटर्न भरने, बनक खाता खोलने, शेयर मार्केट में निवेश करने से लेकर कई तरह के वित्तीय कामों के काम आता है।
इसे भी पढ़ें- Realme P3 Pro At Just Rs 15499 From Flipkart With Many Offers
अब पैन कार्ड इतना जरूरी है तो सरकार पैन कार्ड को लेकर कई बदलाव करती रहती है। अभी हाल ही में सरकार की तरफ से पैन कार्ड के नियम में बदलाव किया गया है। दरअसल 1 जुलाई 2025 के बाद अगर आपको पैन कार्ड बनवाना है तो आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। अब जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होगा वो लोग पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। सरकार ने यह कदम टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाया है।
इसके आलावा जिन लोगों ने पहले से ही पैन कार्ड बनवा रखा है उन्हें पैन को 31 दिसंबर 2025 तक आधार से लिंक करना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनका पैन कार्ड 1 जनवरी 2026 के बाद इनएक्टिव हो जाएगा। वैसे अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप इनकम टैक्स विभाग की ई-पैन सर्विस का फायदा उठाकर कुछ ही समय में पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Top 5 Business Ideas to Earn ₹1 Lakh+ Monthly | Start with Low Investment
सिर्फ 10 मिनट में बनवाएं पैन कार्ड
- इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद यहां जाकर ‘Get New e-PAN’ ऑप्शन को चुनें।
- अपने मोबाइल नंबर से लिंक आधार नंबर को दर्ज करें।
- आधार से जुड़ा ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई कर दें।
- इसके बाद आधार से जुड़ी जानकारी सिस्टम पर अपने आप आ जाएंगी।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अगर सारी जानकारी सही हैं तो आपका पैन कार्ड उसी समय बन जाएगा।
- आपका पैन नंबर और अन्य जानकारी एसएमएस/मेल के जरिए आ जाएगी।
- वहीं वेबसाइट पर एक लिंक दिया रहता है उससे अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। यह काम काफी आसान है।
- अगर पैन कार्ड वहां से मगवाएंगे तो 107 रुपये देने होंगे। इसके आने में कम 15 से 30 दिन का समय हो सकता है।