आज के समय नौकरी पेशा लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी ज्यादा करने लगे हैं। यहां तक कि बिजनेसमैन और अधिकारी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इन क्रेडिट कार्ड की लिमिट लाखों में होती है। हालांकि हम आपको एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हैं, जो दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड होता है। इन क्रेडिट कार्ड का नाम अमेरिकन एक्सप्रेस ( American Express) का सेंचुरियन कार्ड (Centurion Card) है, जिनको ब्लैक कार्ड कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें- OnePlus 13 series phones with powerful features now up to Rs 10,000 on Amazon
जानकारी के अनुसार, इस समय दुनिया में लगभग 1 लाख लोगों के पास ये क्रेडिट कार्ड हैं। वहीं भारत में इसे 2013 में लॉन्च किया गया था। भारत में लगभग 200 अमीर लोगों के पास ब्लैक कलर है।
इनवाइट करने पर मिलता है क्रेडिट कार्ड
आपको बता दें कि, अमेरिकन एक्सप्रेस एमेक्स ब्लैक कार्ड ऐसे नहीं मिलता है बल्कि स्पेशल इनवाइट करने पर मिलता है। यह इनविटेशन अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक खुद खास लोगों के पास भेजता है। यह इनविटेशन दुनिया में ज्यादा संपत्ति वाले लोगों को भेजा जाता है। इस ब्लैक कार्ड की लिमिट 10 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 7 Drops S Pen Support, Gains Sleeker Design
इस कार्ड से कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
अमेरिकन एक्सप्रेस के ब्लैक कार्ड में कार्डधारकों को कई तरह की खास सुविधाएं मिलती हैं। इस कार्ड के जरिए प्रीमियम रेस्तरां, होटल्स, हवाई यात्रा, टूर और प्राइवेट जेट की बुकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वहीं इसके कार्डधारकों को 140 देशों के 1400 से ज्यादा एयरपोर्ट्स में प्राथमिकता मिलती है। कई काम कार्ड धारक अपने काम चुटकियों में कर सकते हैं।










