Credit Card Tips 2025.  देश में क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोग अपने फायदे के अनुसार बैंक में क्रेडिट कार्ड आवेदन करते हैं। अगर आप नौकरी पेशे में या फिर कोई बिजनेस कर रहा है। तो आपके पास जरूर किसी न किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड होगा। यदिर आप क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं। तो आपके लिए यह वाकई में बेनिफिट साबित होता है। लेकिन कुछ बातों को गौर नहीं करते हैं तो आपके लिए यह नुकसान देय हो सकता है। जिससे आपकी आर्थिक दशा बिगड़ सकती है। क्रेडिट कार्ड के मामले में इन बातों को जरूर ध्यान में रखें जिससे क्रेडिट कार्ड का बिल ज्यादा ना भरना पड़े।

जरूर चेक करें मिनिमम पेमेंट

जब आप का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट आ जाए तो सबसे पहले मिनिमम पेमेंट रकम कितनी है। यह चेक करें जिसमें आपको देखना है कि मिनिमम पेमेंट अमाउंट का कैलकुलेशन सही है या फिर गलत। अगर आपने सिर्फ एक बार मिनिमम पेमेंट किया है तो बैंक आपसे सिर्फ एक बार ही चार्ज लगा सकता है जो की एक तरह का ब्याज होता है।

चेक करें लेट फीस

अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरा है। तो बैंक या फिर क्रेडिट जारी करने वाली कंपनियां लेट फीस लग सकती हैं। जिससे क्यों ना ही एक ही दिन की देरी हुई है। ऐसे में समय से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करें।  अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल देर से भरा है। तो जरूर बिल में चेक करें कि लेट फीस कितनी तक की लगी है।

कैश एडवांस चार्ज

अगर कोई क्रेडिट कार्ड से कैश निकालता है, जिस पर कैश एडवांस चार्ज लगता है। अगर आपका स्टेटमेंट आए तो उसमें कैश एडवांस चार्ज को जरुर चेक करें। क्रेडिट कार्ड से नगद निकलने से बचें यह चार्ज भी आपके क्रेडिट कार्ड बिल बढ़ा देता है

 बड़े सोच समझ लें क्रेडिट कार्ड

अगर आप को क्रेडिट कार्ड आवेदन करने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर ध्यान में रखना है कि क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेस कितने है। आप कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड तुलना कर सकते हैं, जिससे कम और सस्ता में मिल रहा इसे आवेदन करना चाहिए।

रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक

जैसा की आप को पता हैं कि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के एड में कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट दिखाती है, जिससे लालच में लोग फंस जाते है। हालांकि अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते है, तो बैंक आप तोर रिवॉर्ड प्वाइंट देती है, जिसका इस्तेमाल शॉपिंग, एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस के लिए किया जा सकता है।