Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। आज यानी मंगलवार को आरजेडी प्रमुख व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष ने सरकार को बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर घेरने का काम किया। बिहार में दिनदहाड़े मर्डर, लुट की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कल दिन दहाड़े पटना की सड़कों पर एक मर्डर हो गया तो वहीं आरा में तनिष्क के शो रुम से करीब 25 करोड़ की लूट हुई। जिसको लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए आप पटना के आरजेडी कार्यकाल के पास विरोध प्रदर्शन किया।

विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में आज आरजेडी ने सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। आरा में 25 करोड़ की लूट को लेकर सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। आरजेडी के सदस्यों ने कहा कि इस तरीके की सुशासन की सरकार हमें नहीं चाहिए। आरजेडी के वरिष्ठ विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सुशासन का दावा सिर्फ खोखला दावा बनकर रह गया है। जमीन पर कितना काम हो रहा है उसका नतीजा बिहार की जनता भुगत रही है।
बिहार में अपराध का बढ़ना राम राज है तो नहीं चाहिए राम राज
आरजेडी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर ये बिहार की सुशासन की सरकार है तो बिहार में बढ़ते अनरोध पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए। अगर बिहार में दिनदहाड़े मर्डर हो रहा है, लूट हो रही है और NDA कहती है कि राम राज आ गया है तो बिहार की जनता को ऐसे राम राज की जरूरत नहीं है। वहीं जो अपराधी थे उन्हें पकड़ लिया तो कौन सा बड़ा काम कर दिया जो अपराधी लूटकर भाग गए उन्हें पकड़ना जरूरी है। दिनदहाड़े लूट और हत्या जैसी घटनाएं क्यों हो रही हैं सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तेजस्वी पर किया जमकर पलटवार कहा वो लोकतंत्र में नहीं ‘राजशाही’ में रहते हैं