MG Windsor EV Pro भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। लेकिन अगर आप इस कार को बैटरी अस अ सर्विस के साथ खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 12.5 लाख रुपये चुकाने होंगे। इस कार की बुकिंग 8 मई से शुरू होगी। इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा XUV400 से होगा।

पावरट्रेन

इस इलेक्ट्रिक कार में 52.9 kWh का बड़ा बैटरी पैक है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देती है। MG Windsor EV Pro 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ग्राहक इस कार को 3 कलर ऑप्शन- सेलाडॉन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज़ रेड में खरीद सकते हैं।

खास बात

एमजी विंडसर ईवी प्रो में ट्रैफिक जाम असिस्ट, वाहन सुरक्षित स्टॉप, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, बेंड क्रूज असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, लेन कीप असिस्ट, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक ब्रेकिंग असिस्टेंस और लेवल 2 एडीएएस जैसी विशेषताएं हैं।

MG Windsor EV Pro भारत में लॉन्च हो गई है और यह इलेक्ट्रिक कार बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा लेकर आई है। इसकी कुछ प्रमुख बातें इस प्रकार हैं:

  • शुरुआती कीमत (Ex-Showroom): ₹17.49 लाख
  • बैटरी-as-a-Service विकल्प के साथ कीमत: ₹12.5 लाख
  • बुकिंग शुरू: 8 मई से
  •  प्रतिस्पर्धी:
    • Tata Nexon EV
    • Hyundai Creta EV (अपकमिंग)
    • Mahindra XUV400

बैटरी-as-a-Service (BaaS) मॉडल के तहत ग्राहक को गाड़ी की कीमत कम चुकानी पड़ती है, लेकिन बैटरी को सब्सक्रिप्शन के तौर पर किराए पर लेना होता है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो कम निवेश में ईवी अपनाना चाहते हैं।