फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च होगा Xiomi 11T Pro, पहली सेल पर मिलेगी 10 हजार की छूट

Saurav Kumar

Xiaomi 11T Pro को कंपनी ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। इसे कंपनी ने सितंबर 2021 में अनविल किया था। इसे कंपनी की तरफ से ‘द हाइपरफोन’ कहा जाता है क्योंकि इसमें आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

कंपनी इसपर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसपर आपको ₹10 हजार की छूट मिल जाती है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

यह भी पढ़ें:-Amazon Deal: हजार रूपए से भी कम में खरीदें दमदार बैटरी वाला Techno Povo 3 स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन के वेरिएंट के हिसाब से किमत

Xiaomi की इस फोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत ₹39,999, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत ₹41,999, 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत ₹43,999 रखी गई है। वहीं कंपनी ने अपनी इस फोन को सेलेस्टियल मैजिक, मेटियोराइट ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है।

इसपर मिल रहे ऑफर की बात करें तो सिटी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ₹5,000 की छूट और एक्सचेंज ₹5,000 का बोनस मिल रहा है। इस तरह आपको इस फोन पर ₹10 हजार तक का डिस्काउंट मिल जाता है।

इस फोन के सेपेसिफिकेशन्स हैं जबरदस्त

कंपनी ने अपनी इस फोन को प्लास्टिक फ्रेम के साथ ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया है। इसमें आपको एंटी-ग्लेयर फिनिश देखने को मिल जाता है। इसमें आपको कई वीडियो मोड्स भी देखने को मिल जाते हैं। इसे IP53 रेटिंग प्राप्त है।

इसके डाइमेंशन की बात करें तो यह 164.1mm x 76.9mm x 8.8mm है और इसका वजन 204g तक है। इस फोन में 6.67-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले लगा है जो 2400 x 1080 पिक्सल (FHD +), 1 बिलियन से अधिक रंग, 120Hz AdaptiveSync रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग पर काम करता है।

इसके कैमरे को बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट (120° FOV) और ऑटोफोकस के साथ 5MP का टेलीमैक्रो स्नैपर शामिल है। वहीं कंपनी ने इसमें 16MP का कैमरा शूटर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया है। इसमें आपको ऑडियो ज़ूम, स्लो शटर,

पैरेलल वर्ल्ड, वन-क्लिक एआई सिनेमा, टाइम फ़्रीज़ और मैजिक ज़ूम जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफोन में 5000mah का दमदार बैटरी पैक लगाया है। इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे महज 17 मिनट में 2% से 100% तक चक्रग किया जा सकता है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।