नई दिल्ली: WhatsApp Cross platform messaging: जाना-माना मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है। यह फीचर यूरोपीय संघ के डिजिटल मार्केट एक्ट का अनुपालन करने के लिए लाया जा रहा है। दरअसल व्हाट्सऐप थर्ड पार्टी चैट ऑप्शन पर काम कर रहा है, जिससे नॉन यूजर्स को मेसेज भेजने में मदद मिलेगी। जो मेसेजेस नॉन यूजर्स को भेजे जाएंगे, वो ‘थर्ड पार्टी चैट’ ऑप्शन के अंदर दिखाई देंगे। Wabetainfo वेबसाइट की तरफ से यह अपडेट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Malaika Arora जैसी चाहिए चेहरे पर ग्लोइंग, शुरू करें पीना जीरा और मेथी का पानी, लोगों पूछने लगेंगे क्या है इस चेहरे का राज

कब तब मिलेगा ये अपडेट?

अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये फीचर कैसे काम करेगा और कब तक आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। वैसे आपको बता दें कि कंपनी यह फीचर्स सिर्फ यूरोप में लॉन्च करेगी। वहीं अन्य देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा कि नहीं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस फीचर्स का इस्तेमाल करके टेलीग्राम और सिग्नल ऐप के माध्यम में वॉट्सऐप यूजर्स को मैसेज भेज पाएंगे। देखा जाए तो जिन लोगों का व्हाट्सऐप अकाउंट नहीं होगा उन्हें भी मेसेज कर पाएंगे। वॉट्सऐप के पास यूरोपीय संघ में अपनी इंटरऑपरेबिलिटी सेवा प्रदान करने के लिए 6 महीने का समय है। ऐसे में ये फीचर इस साल तक दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: बिना किसी केमिकल के गंदा चिमटा और झारा हो जाएगा सेकंड में साफ, जानिए कैसे?

अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं. बता दें, ईयू के डिजिटल मार्केट एक्ट (डीएमए) ने हाल ही में अल्फाबेट, अमेज़ॅन, मेटा, बाइटडांस, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को गेटकीपर्स के रूप में लेबल किया था। इन सभी कंपनियों को अप्रैल 2024 तक नए नियमों का पालन करना होगा और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को ऐप में इंटरऑपरेबिलिटी को सक्षम करना होगा।

यह खबरें भी पढ़ें