नई दिल्ली: मार्केट में ओप्पो (Oppo) के स्मार्टफोन की अलग पहचान है, कंपनी ऐसे-ऐसे धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करती है, जिससे ग्राहक कंपनी फोन खरीदने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वही ओप्पो (Oppo ) ने अपना नये फोन oppoA57s को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।  बता दें ये oppo A57 का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और अब इसकी कीमत ₹15,800 बताई गई है। तो चलिए अगर आप इन नवरात्रि को में कोई फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- किन्हें त्वचा में भूल से भी नहीं लगाना चाहिए मलाई, हो सकती है स्कीन की ऐसी की तैसी

देख लो, सुपर-डुपर हिट हो गईं Maruti की यह जबरजस्त कार, धड़ा-धड़ खरीद रहे लोग, दे रही Fortuner को टक्कर!

ग्राहकों को ओप्पो (Oppo ) काफी पंसद आ रहे हैं, जिससे कंपनी अच्छे खासियत वाले फोन को लॉन्च करती रहती है, ये फोन अपने आप में काफी शानदार है। साथ ही इसका लुक भी काफी प्यारा है। जो लोगो को काफी अट्रैकट कर रहा है। वहीं इसमें काफी नये फीचर्स दिये गए हैं। तो चलिए यहां पर जानते हैं, ओप्पो (Oppo ) के नए लेट्स्ट oppo A57 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के…

oppo A57 में कैमरा सेटअट

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल के कैमरे के अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी शामिल है।

oppo A57 रैम, प्रोसेसर और डिस्पले 

वही फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 60 hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका ब्राइटनेस लेवल भी काफी अच्छा है। ओप्पो के इस फोन को 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इनवेरिएंट इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। वही कंपनी इसमें मीडिया टेक हेलो G35 चिपसेट ऑफर कर रही है। ओप्पो के इस फोन में कंपनी ने 720×1612 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ इसमें 6।56 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले दिया है।

oppo A57 में बैटरी

इस फोन में 5000 एमएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33w की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में टाइप C चार्जिंग 3.5mm हेडफोन जैक वाईफाई ब्लूटूथ 5.3 ब्लूटूथ माइक्रो एसडी कार्ड जीपीएस आदि फीचर्स हैं।

आप को बता दे कि oppo A57 कई खासियत दी गई है, जिससे कम कीमत में ये और भी धांसू बन जाता है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप कम बजट में इस फोन को आराम सी खरीद सकते हैं।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें