नई दिल्ली: Samsung Galaxy Tab S9: स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपना एक टैबलेट लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। इन अपकमिंग टैबलेट के नाम है – Samsung Galaxy Tab S9 और Samsung Galaxy Tab S9 FE+ जिनको लेकर कई लीक और रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं। जिसे अब Flipkart ने अपने Big Billion Days Sale में इन दोनों टैबलेट को वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। अगर आप इन टैबलेट के बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको जल्द से इनके बारे में डिटेल से बताते हैं।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ Launch Date

सैमसंग के इस टैब के लॉन्चिंग डेट की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फ्लिपकार्ट ने इसे अपने शुरू होने वाले बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। लिस्टिंग से इसके डिजाइन और कीमत का पता चला है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ Features

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ की लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें आपको डुअल रियर कैमरा का सेटअप मिल सकता है। इसके साथ ही आपको इसमें S पेन और फ्लैगशिप गैलेक्सी टैब S9 सीरीज के समान ही इसका डिजाइन होगा। साथ ही यह सफेद कलर के वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ Price

फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3x,xx9 रुपये से शुरू होगी। यह गैलेक्सी टैब S9 FE 5G और गैलेक्सी टैब S9 FE वाई-फाई वाले वेरिएंट की कीमतों से काफी कम है, इनकी शुरुआती कीमतें क्रमशः 65,000 रुपये और 63,000 रुपये हैं। तो देखना होगा कंपनी इसकी क्या कुछ कीमतें रखती है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ specs

सैमसंग के इस टैब के स्पेक्स की बात करें तो इसमें एक 12.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जिसमें आपको Exynos 1380 का प्रोसेसर भी साथ में मिलता है। जिसमें आपको पावर के लिए 9,800mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट का सेंसर होगा। आखिर में आपको बता दें कि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च होने या फीचर की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की...