नई दिल्ली: Rechargeable Mini Fan: अप्रैल के महीने में ही उमस भरी गर्मी पड़नी शुरू हो गई है तो कई लोग के रहे हैं मई – जून में गर्मी से क्या हाल होगा? इसके लिए लोगों ने जिससे लोग बाहर जाने से कतराते हैं कई लोग अभी से ही गर्मी का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे Fan के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली के चलता है और ठंडी हवा भी देता है आपको सिर्फ इसे एक बार चार्ज करना है और कई घंटो तक आपको कूल हवा देगा। तो चलिए आपको इसके इस फैन के बारे में डिटेल के साथ बताते है।
Advertisement
Geek Rechargeable Mini Fan
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
आपको बता दें कि यह एक मिनी रिचार्जेबल फैन है जो LED लाइट के साथ उपलब्ध मिलता है। यानी आप इसका इस्तेमाल रात के समय नाइट बल्ब की तरह भी कर सकते है। यह फैन 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसमें आपको शानदार बैटरी बैकअप मिल रहा है। इसकी खासियत यह है कि इस फैन को आप 90 डिग्री तक फोल्ड भी कर सकते है। साथ ही ये एक पोर्टेबल फैन है, जिसे आप कहीं भी ले जा कर यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे Amazon से 2,975 रुपये में खरीद सकते हैं।
Advertisement
Havells Cresent Personal Fan
वहीं बात करें इस फैन की तो यह एक स्टाइलिश टेबल फैन है, जो 180 डिग्री का हेड मूवमेंट करता है। इसका बिजली का खर्च सिर्फ 38 वाट होता है, इसलिए इसे घंटों तक चलाने पर भी बिजली का बिल कम आता है। इस फैन को आप अमेजन से 2,829 रुपये में खरीद कर आराम से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Portable High Speed Table Fan
अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह फैन आपके लिए एक शानदार टेबल फैन साबित हो सकता है। इसकी Fan की खासियत ये है कि इसे एक बार फुल चार्ज पर भी यह 24 घंटे तक नॉन-स्टॉप काम कर सकता है। इसमें आपको 2000 आरपीएम की हाई स्पीड मोटर मिलती है जो 50 मीटर दूर तक हवा दे सकती है। इसके प्राइस की बात करें तो आप इसे अमेजन पर 3,224 रुपये में खरीद अपने घर ला और गर्मी से राहत भी पा सकते हैं।
हालांकि आपको इसके अलावा ऐसे कई पोर्टेबल AC, Cooler और Fan मिल जाएंगे, जिनका आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही भीषण गर्मी से भी निजात पा सकते हैं।