नई दिल्ली:AC Discount Offer: सर्दी का मौसम तेजी से जा रहा है, जिससे गर्मी का सितम जल्द ही आने वाला है। देश के हिस्सों में इतनी भीषण गर्मी पड़ती हैं, कि लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। जिससे ध्यान देने वाली बात ये हैं कि अगर आप का इस साल में एसी खरीदने का प्लान हैं तो अभी से कोई खास एसी को देख लें, जिससे छूट में ये एसी आप को कम कीमत में मिल जाए। वही इस काम को आसान करने के लिए यहां पर हम कुछ ऐसे एसी की जानकारी को लाए हैं, जिससे आप दे सकते हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
ये भी पढ़े- आप का ध्यान किधर! 20000 कीमत वाले जबरदस्त 5जी फोन की लिस्ट ये है
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
दरअसल आप को बता दें कि ऑफ सीजन में एसी खरीदने पर आप को कम कीमत चुकानी होती है। जिससे लोगों की भारी सेविंग हो जाती है। हम यहां पर ऐसे Voltas के स्प्लिट और विंडो एसी के बारे में बता रहे हैं। जिस पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट के साथ कंप्रेसर पर 10 साल तक की वारंटी मिल रही है। यहां पर इन एसी की डीटेल्स देख सकते हैं।
Voltas Vertis 1.5 Ton 3 Star इंवर्टर विंडो AC
वोल्टास की Voltas Vertis 1.5 Ton 3 Star इंवर्टर विंडो एसी कंपनी की खास एसी है। लोग इस खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि वोल्टासका ये विंडो एसी 170 sqft के रूम को ठंडा कर सकता है। इस विंडो एसी में Anti-Rust Coating, Inner Grooved Copper Tubes जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वही कीमत की बात करें तो वोल्टास Vertis 1.5 Ton 3 Star इंवर्टर विंडो AC की प्राइस 46,990 रुपये हालांकि ग्राहक इसे मात्र 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को इस एसी पर काफी बड़ी बचत करने का मौका मिल रहा है।
Voltas 1.5 Ton 5 Star इंवर्टर विंडो AC
कंपनी का दावा है कि ये विंडो एसी 170 sqft के रूम को ठंडा कर सकता है। साथ ही इसमें आपको Dust Filter, High Ambient Cooling टेक्नोलॉजी मिलती है। यानि की लोगों को इसमें भरपूर फीचर्स मिलते हैं, जो जरुरी होते हैं। इसके ग्राहक मात्र 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आप को बता दें कि असल में इसकी कीमत 40,990 रुपये है।
Voltas Executive 5 in 1 कन्वर्टिबल 1.5 Ton 3 Star स्प्लिट AC
लोगों का एसी खरीदने पर भारी सेविंग करने का मौका मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि ये एसी Voltas का ये स्प्लिट एसी 180 sqft के रूम को ठंडा करने के लिए है। वही इसमें Hydrophylic Blue Fin, Anti Microbial प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़े- Samsung का यह स्मार्टफोन आते ही उदा देगा सबकी नींद, सस्ती कीमत में जबरदस्त फीचर्स
कीमत के मामले में बात करें तो इस 3 Star स्प्लिट AC की प्राइस 67,990 रुपये है। हांलाकि आप को ये स्प्लिट एसी को आप केवल 34,990 रुपये में मिल जाएगी।