नई दिल्ली: आज के समय में भी हम सब ऐसे स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते हैं जो लॉन्ग लाइफ चले, जिसकी बैटरी, कैमरा और प्रोफेसर जैसी ये खासियत को पूरा करता है। वही स्मार्टफ़ोन सेगमेंट सबसे पूरानी कंपनी नोकिया पर लाखो लोग भरोसा करते हैं। नोकिया ने हाल ही में Nokia C2 2nd Edition को लाँच किया है। जो बिक्री के मामले में गदर मचा रहा है। अगर आप Nokia C2 2nd Edition को खरीदना चाहते हैं तो यहाँ पर खासियत और कीमत के बारे में जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Credit and Cabit Card धारकों की आ गई मौज! ऐसे डेली मिलेगें 500 रूपए, जानिए कैसे

शानदार मौका! सिर्फ 36000 में खरीदें Maruti Alto, यहां करें बुक

धांसू फोन मेकर कंपनी नोकिया ने  कंपनी ने आपके लिए ₹7000 से भी कम कीमत में बेहतरीन फोन लॉन्च किया है। इसका डिजाइन लाजवाब और ग्राहकों को फीचर भी जबरदस्त मिल रहे हैं। आप को बता दें कि इसी 2022 साल फरवरी में MWC, Nokia का सबसे कम कीमत वाला फ़ोन 2022 टेक इवेंट में नोकिया कंपनी ने अपना Nokia C21 और Nokia C21 plus के साथ, Nokia C2 2nd Edition को पेश किया है, जिसे कई मार्केट में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए इसके कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।

C2 2nd Edition की खासियत

C2 2nd Edition एंटी लेवल स्मार्टफोन मीडियाटेक क्वाड – कोर प्रोसेस द्वारा संचालित है। यह 1।5GHz पर क्लॉक करता है। इसमे 5.7 इंच का IPS पैनल है। जो 960 x 480 पिक्सेल का रिसोलूशन देता है।

रैम और स्टोरेज की बात करें तो Nokia C2 2nd Edition में  1GB 2GB RAM और 32 GB नेटिव स्टोरेज के साथ है। ज्यादा स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रो एचडी कार्ड स्लॉट है । यह Android 11Go वर्जन पर चलता है।

वही Camera और बैटरी पैक की बात करें तो इसमें सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके रियर कैमरा सेटअप में LED फ़्लैश के साथ 5 megapicsel का कैमरा भी है। जो सिर्फ 5 चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Nokia C2 2nd Edition  कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट,4G LTE, 2।4GHz wifi, GPS , 1 micro SB port और 3।5 mimi audio jack जैसे बढ़िया फीचर्स है। इसका हैंडसेट भी सिंगल सिम वर्जन में आता है। ये पोन दो साल की गारंटी के साथ। परंतु इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। इसमें फेस अनलॉक का ऑप्शन है

 

भारतीय बाजार में Nokia C2 2nd Edition कीमत- इसकी यूरोप में कीमत 79 यूरो 6,540 रुपए है। अफ्रीका और लेटीन में भी हैंडसेट के आने की उम्मीद है। यह दो कलर में है ग्रे और ब्लू। 7000 से कम कीमत वाला नोकिया का लाजवाब स्मार्टफोन।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें