Moto का जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम कि अभी खरीदने निकल पड़ेंगे

Web Desk
Moto smartphone

नई दिल्ली: Moto E13 Launch: मोबाइल बाजार में अब अलग-अलग और शानदार स्मार्टफोन की अच्छी रेंज मौजूद है। आज के समय  किफायती कीमत में जबरदस्त स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। वहीं मौजूदा समय में मोटोरोला (Motorola) के स्मार्टफोन ने धमाल मचा रखा है। मोटोरोला के स्मार्टफोन अपनी किफायती कीमत और मजबूती के के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। इसी के साथ इनमें फीचर्स काफी कमाल के मिलते हैं। वहीं Motorola ने ई-सीरीज के तहत मंगलवार को Moto E13 लॉन्च कर दिया।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

इसे भी पढ़ें- Realme के Coca-Cola स्मार्टफोन की जानकारी आई सामने, मिलेगा 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

मोटो के इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले और ऑक्टा कोर Unisoc T606 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 Go Edition पर काम करेगा। वहीं 5000 mAH की तगड़ी बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।

Moto E13 की कीमत और उपलब्धता

Motorola ने अपने Moto E13 को UR 119.99 यानी कि 10,600 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया है। देखा जाए तो मोटोरोला ने खसतौर पर ग्राहकों को ध्यान में रखकर सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वहीं उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए Motorola की वेबसाइट पर यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में खरीदा जा सकता है। अभी फ़िलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। यह स्मार्टफोन  Cosmic Black, Aurora Green और Creamy White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Moto E13 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Moto E13 स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले दिया है। इसमें फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। जो काफी अच्छे मैटेरियल से बनाया गया है। कंपनी का ये बजट वाला फोन है, लेकिन देखने में काफी अच्छा लगता है। मोटो ई13 (Moto E13) स्मार्टफोन में प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की बार करें तो यह स्मार्टफोन यूनिसोक टाइगर T606 SoC द्वारा संचालित होगा। फोन के चारों कॉर्नर्स में पतले बेजल्स मिलते हैं। इस फोन  में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। हालांकि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Moto E13 स्मार्टफोन कैमरा

इस स्मार्टफोन में में कैमरे सेटअप की बात करें तो Moto E13 का डिजाइन पिछले मॉडल की तरह है। फोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर है। वहीं दूसरे रिंग में फ्लैश है। वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा है।

इसे भी पढ़ें- सामने से फटी ड्रेस पहन Uorfi Javed ने लगा दी आग, सेक्सी वीडियो देख होगा ठंड में गर्मी का अहसास

Moto E13 स्मार्टफोन में बैटरी

Moto E13 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिली है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्सन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ v5.0 है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी है, जिससे यूजर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है।  वह मोटो ई13 (Moto E13) स्मार्टफोन की कीमत तीन कलर (कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट) में पेश किया गया है। डाइमेंशन के लिए इस फोन की लंबाई 164.19 mm, चौड़ाई 74.95 mm, मोटाई 8.47mm mm और वजन 179.5 ग्राम है। सेफ्टी के लिए इस फोन में IP52 रेटिंग है जो कि डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है।

Share this Article