नई दिल्ली। एप्पल कंपनी ने अभी कुछ ही समय पहले आईफोन 14 सीरीज को मार्केट में पेश किया था। इस सीरीज की डिमांड भारतीय मार्केट में बहुत देखने को मिल रही है। हालांकि, आईफोन 14 की कीमत थोड़ी अधिक है, इसलिए इस आईफोन को हर कोई नहीं खरीद सकता है। इसी कड़ी में कंपनी लोगों की जरुरत को देखते हुए एक बेहद ही सस्ता आईफोन लेकर आ रही है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो IPhone SE 4 के अगले साल (2023) लॉन्च होने की उम्मीद है। अफवाहों के अनुसार, डिवाइस में बिल्कुल नया डिजाइन देखने को मिलेगा। यह 6.1 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त, iPhone SE 4 के ऊपर और नीचे मोटे बेजल्स को छोड़ने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ेंः टीवीएस की बेहतरीन बाइक की एंट्री ने चुरा लिया दिल, बिक्री को लगी लोगों की लाइनें
इसे भी पढ़ेंः 50 हजार रुपये में घर लाएं चमचमाती बुलेट बाइक, जानिए सबकुछ
टिपस्टर जॉन प्रॉसेर के अनुसार, iPhone SE 4 में iPhone XR जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त, डिवाइस के लाल रंग कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है। Prosser ने स्मार्टफोन के कुछ रेंडर भी शेयर किए हैं। जबकि लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें Apple A15 या A16 बायोनिक चिपसेट हो सकता है।
Prosser: iPhone SE 4 to Use iPhone XR’s Design https://t.co/kIxGN6AELs by @hartleycharlton pic.twitter.com/tOVl7rSBw4
— MacRumors.com (@MacRumors) October 19, 2022
Weather Alert: अगले 2 दिन आसमान चमकेगी बिजली, दिल्ली सहित इन 13 राज्यों में होगी ओले के साथ तेज बारिश
FD Rates: इन दो बैंकों ने खाताधारकों की कर दी चांदी, एफडी पर ब्याज दरों में की तगड़ी बढ़ोतरी
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
iPhone XR में 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें कोई होम बटन, छोटे बेज़ेल्स और फेस आईडी नहीं है। फिलहाल इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि फेस आईडी फीचर आईफोन एसई 4 में शामिल किये जायेंगे या नहीं। यह संभव है कि कंपनी पैसे बचाने के लिए फेस आईडी के बजाय साइड बटन में टच आईडी का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकती है।
iPhone SE में iPhone 8 के समान डिज़ाइन है। स्मार्टफोन में होम बटन के साथ 4.7-इंच का डिस्प्ले और ऊपर और नीचे बड़े बेज़ल हैं। फोन की कीमत 429 डॉलर है।