नई दिल्ली, iPhone 13 Pro Max on E-Marketplace: भारत में आईफोन की सबसे ज्यादा डिमांड है। लोग आईफोन को इस कदर प्यार करते हैं कि जब भी मार्केट में कोई भी आईफोन का मॉडल लॉन्च होता है तो वह उसको खरीदने के लिए पागल हो जाते हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग अपने बजट के कारण आईफोन को नहीं खरीद पाते हैं। तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑप्शन लेकर आए हैं, जहां पर आप आए फोन को खरीद सकते हैं वह भी बिल्कुल ही सस्ते दाम में।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
हम जिस आईफोन की बात कर रहे हैं वह iphone 13 Series का 13 Pro Max प्रो मैक्स है। जिसकी कीमत 120000 है, लेकिन आज हमको आज हम आपको ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आप इस फोन को 6000 रूपये की सस्ते कीमत में खरीद सकते हैं और कई ग्राहक तो इसे खरीद भी रहे हैं।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
कौन सा है ये प्लेटफॉर्म जानिए
आपको बता दें कि iPhone 13 Pro Max को फेसबुक के मार्केट प्लेस पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर सेलर्स अपने किसी भी प्रोडक्टस को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। हालांकि इस iPhone 13 Pro Max मॉडल का इतनी सस्ते कीमत पर बिकना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लोग इसे मार्केटप्लेस से ऑर्डर करते हैं और ये ग्राहकों के घर पर डिलीवर भी हो जाता है। अगर आप अभी इसे खरीदने जा रहे थे तो जरा ठहरिए! आपको थोड़ा रुकने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस iPhone मॉडल को खरीदना आपको बड़ा चपत लगवा सकता है। वो कैसे, चलिए जानते हैं।
ग्राहक इसे भूलकर भी ना खरीदें
आप ग्राहकों को इस iphone मॉडल को परचेज करने से बचना चाहिए। जिसके पीछे की वजह यह है कि फेसबुक मार्केटप्लेस पर ज्यादातर आप ग्राहकों को आईफोन के मिलने वाले मॉडल नकली मिलते हैं। दरअसल इसमें आपको एंड्राइड दिया जाता है जबकि आईफोन Ois पर चलता है। हालांकि देखने में इसका मॉडल लुक बिल्कुल ही आईफोन जैसा ही दिखाई देता है। लेकिन जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसका कैमरा, बैटरी और डिस्पले खुद अपने आप ही बता देगी कि यह नकली है।
भले ही आपको इसका रेट कम मिल रहा हो लेकिन आपको इससे भारी चपत लग सकती है। आपको बताते चलें कि ये एक एंट्री लेवल वाला स्मार्टफोन होता है जो बहुत ही बेकार तरीके से काम करता है। तो जब भी आप अपने लिए कोई भी स्मार्टफोन मार्केटप्लेस से खरीदे तो ध्यान से खरीदें भूलकर भी कोई गलती ना करें।
वहीं आपको बता दें कि ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आईफोन बेहद सस्ते में खरीदने को दिए जा रहे हैं। जिससे अब आप भी अपनी जेब में आईफोन को भी रख सकते हैं और जमकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। Iphone के अलावा दूसरा अन्य स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो भी आपको 5g स्मार्टफोन को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें भारी डिस्काउंट bank offer, कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर साथ दिया जा रहा है।