नई दिल्ली: हॉनर ने अपना 5G स्मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्च किया है। इसे 30 हजार रुपये की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया गया है। इसमें कमाल का डिस्प्ले और बाकी फीचर्स मिल रहे है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 200MP कैमरा मिल रहा है। कहा जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Moto Edge 40 से होगा। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों के डिटेल के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, तो इरफ़ान पठान ने कह दी ऐसी बात जिसपर नहीं कर पाएंगे विश्वास

Honor 90 5G Vs Moto Edge 40- डिस्प्ले और डिजाइन

Honor 90 5G में 2664 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Motorola Edge 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले को HDR10+ सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन एक्लिप्स ब्लैक, लुनार ब्लैक और नेबुला ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

Honor 90 5G Vs Moto Edge 40- प्रोसेसर

Honor 90 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.1 पर काम करता है। इसमें दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

Motorola Edge 40 में मीडियाटेक Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसे IP68 की रेटिंग दी गई है। इसमें दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Honor 90 5G Vs Moto Edge 40- बैटरी

Honor 90 5G में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

Motorola Edge 40 में 68W TurboPower वायर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलता है।

इसे भी पढ़ें- सस्ते में चाहिए Fortuner का मजा, तो 1 लाख में घर लाएं Toyota Hyryder, जानें पूरी डील

देखा जाए तो कैमरा, बैटरी क्षमता और प्रोसेसर के मामले में Honor 90 5G बेहतरीन है। वहीं वायरलेस चार्जिंग, डिस्प्ले और IP68 की रेटिंग के मामले में Moto Edge 40 बहेतरीन है।

यह खबरें भी पढ़ें