पंखे से सस्ते दाम में मिल रहें ये cooler, देगे AC जैसा मजा, कहीं भी हो जाएगा फिट

Jyoti Kumari
befunky 2023 2 3 18 31 42
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Cooler Fan: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही Cooler और AC की मार्केट में डिमांड काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी कोई नया कूलर या एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक अलग तरीके का कूलर बताने जा रहे हैं। जिसे आप कम कीमत में आसानी से खरीदकर घर ला सकते हैं। इस कूलर को आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और फिट कर सकते हैं। तो चलिये आपको भी ऐसे कूलर्स के बारे में बताते हैं। इन्हें खरीदना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Advertisement

NKL II036 LED Designer Speed cooler Fan

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

ये फैन काफी चर्चा में रहता है। साथ ही इसमें आपको कई ऐसे फीचर मिलते हैं जो इसे सबसे यूनिक बनाता हैं। अगर हम ऐसे ही किसी फीचर की बात करें तो इसमें लाइटिंग और स्पीड ही सबसे खास है। इसकी कीमत आप ग्राहकों को सिर्फ 527 रुपए तक की पड़ती है। हालांकि इस पर कई ऑफर्स तो चल ही रहे हैं। साथ ही इसमें टेबल पर फिट करने का भी एक ऑप्शन दिया जा रहा है।

Advertisement

Clairbell Mini Cooler

यह Mini Cooler अपने डिजाइन की वजह से काफी चर्चा में रहता है। आप इसे भी आसानी से टेबल पर फिट कर सकते हैं। वहीं इस कूलर की कीमत महज 799 रुपए की दी हुई है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें आपको फास्ट एयर फैन का ऑप्शन भी दिया गया है। यानी आपको इसकी एयर क्वालिटी से तो कोई शिकायत नहीं होने वाली है। हालांकि ये Portable Cooler है तो आपको हवा और कूलिंग से ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

ZVR Mini Air Conditioner

इस Portable USB वाले Air Conditioner को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर खरीद सकते हैं। इस एयर कूलर की कीमत आप ग्राहकों को 1,999 रुपए की पड़ती है। इसके साथ ही आप इसे 75% डिस्काउंट के बाद 499 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप इसे आज ऑर्डर करते हैं तो जल्दी ही आपके घर डिलीवर भी कर दिया जाएगा। इस एयर कूलर की आवाज भी बहुत कम होती है। क्योंकि इसमें छोटा एयर कूलिंग फैन फिट किया गया होता है। इसका डिजाइन भी काफी सुंदर है जिसे देखने के बाद आप इसे पसंद कर लेंगे। इसलिए इस एसी की डिमांड भी बाजार हमेशा ज्यादा रहती है।

 

MZ M3 (RECHARGEABLE PORTABLE USB FAN)

ये फैन खरीदना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस Portable Fan की कीमत आपको 999 रुपए की मिलती है। जिसे आप 70% डिस्काउंट के बाद 296 रुपए में फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर परचेज कर सकते हैं। कम वजन और बेहतर हवा की वजह से ये कूलिंग भी बेहतर करता है।

Share this Article
मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 2 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 2 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।