30 हजार वाला pixel smartphone ने डुबोई iPhone और Samsung की लुटिया! इस मामले में निकला सबसे आगे

Jyoti Kumari
1504117 22402
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Best Camera Smartphones की बात हो तो iPhone 14 Pro और Samsung Galaxy S22 Ultra जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम सबसे पहले आते हैं। लेकिन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन ने इन लाख रुपये वाले फोन्स को पीछे छोड़ दिया है। Marques Brownlee द्वारा किए गए एक ब्लाइंड कैमरा टेस्ट में, मिड-रेंज वाला Pixel 6a स्मार्टफोन, iPhone 14 Pro और Samsung Galaxy S22 Ultra जैसे महंगे फोन को मात देने में काफी कामयाब रहा। हालांकि यह रिजल्ट बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन्स में सबसे अच्छा कैमरा होने का दावा किया जाता हैं।

Advertisement

कैमरे के मामले में नंबर वन निकला Pixel 6a

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

Pixel 6a फोन में बेहतर कलर ग्रेडिंग, एक्सपोजर, डायनामिक रेंज, शार्पनेस और डिटेल्स की पेशकश नंबर 1 कर रही है। तो आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट में…

Advertisement

ब्लाइंड कैमरा टेस्ट से पता चला है कि बेस्ट ओवरऑल कैटेगरी में Pixel 6a सबसे बेस्ट साबित हुआ है। इस फोन को बेस्ट पोर्ट्रेट कैमरा का भी अवार्ड मिला है। इसके साथ ही बेस्ट लो लाइट फोटो कैटेगरी में इसको दूसरे स्थान पर रखा गया। बेस्ट ओवरऑल कैटेगरी में Pixel 7 Pro दूसरे स्थान पर रहा, तो वहीं सैमसंग Galaxy S22 Ultra को पांचवां स्थान हासिल हुआ।

ऐसे लिया गया फैसला

आपको बता दें कि एक यूट्यूबर ग्रुप फोन के कैमरे की तुलना करता है। वो यूजर्स को फोटो सेम्पल दिखाता है और लोगों से उन फोटोज को वोट करने को कहता है। लेकिन ग्रुप यूजर यह नहीं बताता कि कौन से फोन की कौन सी फोटो है। ताकि लोग इसका चुनाव मॉडल नेम और कीमत के हिसाब से न करें।

रिजल्ट एकदम चौंकाने वाले साबित हुए। बाकी फोन्स के मुकाबले Pixel 6a के पास मार्केट में अच्छे कैमरे हैं। इस 30 हजार से कम कीमत वाले फोन ने iPhone 14 Pro और Samsung Galaxy S22 Ultra जैसे महंगे स्मार्टफोन को मात दी है।

Share this Article
मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 2 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 2 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।