Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: सना मकबूल ने जीता बिग बॉस OTT 3 का ताज! क्या आप भी जानना चाहते हैं कि किस तरह सना ने बाकियों को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया? कैसे रणवीर शोरी के साथ उनकी जंग ने दर्शकों को बांधे रखा? और सना ने अपनी शादी की क्या प्लानिंग बताई? तो फिर इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें!

बिग बॉस के घर से निकलीं नई विजेता

बिग बॉस OTT 3 का धमाकेदार फिनाले हो गया है और इस बार की किलर क्वीन हैं सना मकबूल! हां, आपने सही पढ़ा, सना ने बाकी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस का ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। पहले और दूसरे रनर-अप का खिताब क्रमश Naezy और रणवीर शोरी को मिला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सना मकबूल: जीत की खुशी और रणवीर पर सनसनीखेज बयान

जीत की खुशी में सना का कोई ठिकाना नहीं था। लेकिन इस खुशी के साथ ही उनके दिल में घर के अंदर हुए सारे उतार-चढ़ाव और लोगों की बातों का भी दर्द छुपा है। उन्होंने बताया कि ये सब भूलना आसान नहीं होगा। खैर, जीत के साथ-साथ सना की झोली में आए 25 लाख रुपये के इनाम ने तो उनकी खुशी को और भी दोगुना कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सना और रणवीर के बीच बिग बॉस के घर में शुरू से ही तकरार देखने को मिली थी। दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे और हर मौके पर अपनी नाराजगी जाहिर करते थे। अब जीत के बाद सना ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “मैंने रणवीर से माफी मांगी क्योंकि मुझे लगता है कि मैं छोटी हूं इसलिए मुझे ये करना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

” लेकिन आगे उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसने सबको चौंका दिया। सना ने कहा, “एक आदमी को कभी भी एक स्ट्रांग महिला पसंद नहीं आती। शायद मैं उनके लिए बहुत स्ट्रांग लग रही थी, इसलिए उनकी मुझसे इतनी दुश्मनी थी। अगर वो मुझे पसंद नहीं करते, तो उनकी मर्जी है। बीते हुए वक्त को भूल जाना ही सही है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


सोचिए, अगर आपको ऑफर आए कि आपको रणवीर शोरी के साथ काम करना है, तो आप क्या करेंगी? सना ने इस सवाल का साफ जवाब दिया, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती।” वहीं, रणवीर ने कहा कि अगर उन्हें ऑफर मिला तो वो काम कर लेंगे, वो जिद्दी नहीं हैं।

शादी की तैयारियों में सना

खैर, ये सब तो रही बात रणवीर की, लेकिन फैंस को तो सना की पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी है। तो बता दें कि सना ने शादी के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हो सकता है इस साल या अगले साल उनकी शादी हो जाए। उन्होंने ये भी कहा कि वो सबको शादी में जरूर बुलाएंगी। वहीं, सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुड़ेड़ी ने भी इंटरव्यू में शादी के बारे में इशारा किया है। उन्होंने कहा कि शादी तो होगी ही लेकिन अभी समय है।

I started my media career with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....