Rachna Tiwari Bold Dance: हरयाणवी इंडस्ट्री की लोकप्रियता लोगों में काफी बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी के बाद सुनीता,मुस्कान बेबी जैसे कई बेहतरीन डांसरों के जलवों ने दर्शकों को खुद से जोड़े रखा है। वही जाहां हरयाणवी इंडस्ट्री के फेमस डांसरों की बात हो और रचना तिवारी का जिक्र ना आए, ये मुमकिन ही नहीं है। जी हाँ, सबकी पहली पसंद रचना तिवारी आज कल फिर अपने दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों को काफी दीवाना बना रही है। डांसर के ठुमकों ने सोशल मीडिया का तापमान बढाकर रखा हुआ है।

जी हां,दरअसल हाल ही में रचना तिवारी का एक पुराना फाडू डांस वीडियो इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जिसमे डांसर की दिलकश अदा और बोल्ड मूव्स देख हर कोई मदहोश होता जा रहा है। काले गोल्डन रंग के टाइट सूट में रचना तिवारी माजूदा दर्शकों खूब पागल बना रही है। हरयाणवी गाना “नयी सी बोतल ला”(Nayi Si Botal La) पर जमकर ठुमके लगते देखें जा रहें है।

लोग रचना तिवारी के डांस को देख अपना आपा खो बैठे है।ऐसा पहली बार नहीं है। जब डांसर के जलवों का क्रेज लोगों में इस कदर बढ़ा है। इससे पहले भी कई बेहतरीन दमदार परफॉर्मन्स से रचना तिवारी ने लोगो में अपना एक अलग छाप छोड़ा हुआ है। लोग डांसर के नाम से ही मचल उठते है। ऐसे में इनका वायरल होना लाजमी है।

आपको बता दे डांसर का ये वायरल डांस नई सी बोतल ला को सोशल मीडिया पर लाखों से ज्यादा बार देखा जा चूका है। यदि आपने इसको अभी तक नहीं देखा है। तो समझो आप बहुत कुछ मिस कर रहें है। तो बिना देर किए यहां एन्जॉय करें रचना तिवारी का ये जबरदस्त डांस वीडियो।

I started my media career with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....