Ullu Web Series: इन 6 वेब सीरीज को देखने से पहले बंद कर लें दरवाजे, केवल पति संग ही देखें, आएगा खूब मजा

Priyanka Singh
image 12
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Bold Web Series: आजकल एंटरटेन करने के लिए कई साधन ऑनलाइन उपलब्ध हो चुके है। आप यूट्यूब पर गाने सुन सकते हैं, या फिर फिल्में देख सकते हैं। यदि आपको जरा कुछ हटके देखने के मन है, तो आप कोई वेब सीरीज भी देख सकते हैं। आपको OTT प्लेटफार्म पर हर तरह के कंटेंट देखने को मिल जायेंगे। लेकिन, इस समय  Ullu App, काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।  यहां आपको कुछ भी देखने के लिए ज्यादा सर्च नहीं करना पड़ेगा। लेकिन फिर भी अगर आपके साथ कोई दिक्कत है तो आज हम आपको कुछ web series के बारे में बताने जा रहे है जो टॉप लिस्ट शो में शामिल है। इसकी मदद से आप ऐप पर तुंरत अपनी पसंद का कंटेंट देख सकते हैं। तो चलिए आपको बताते है…

Advertisement

1. Halala
यह एक वेब सीरीज है, जो हलाला रस्म पर आधारित है। इस सीरीज में अफजा और राहिल खुशी-खुशी शादी कर लेते हैं और एक दूसरे से बेहद प्यार करते है। लेकिन कुछ समय बाद राहिल तीन तलाक देकर अफजा को घर से निकाल देता है। इसके बाद इसमें ट्विस्ट ही ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इस सीरीज (Web Series) में आपको रोमांस, ड्रामा और स्ट्रगल भी देखने को मिलेगा।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

2. Panchali
यह एक सबसे पॉपुलर एडल्ट और हॉट वेब सीरीज में से एक है। जिसे 2019 में रिलीज किया गया था। इस सीरीज में एक महिला की स्टोरी है, जो चार भाइयों की पत्नी बन जाती है। फिर उसका एक बच्चा भी होता है, लेकिन परंपरा के चलते वो अपने पांचवे भाई को अपनी तरफ आकर्षित करती है। इस दौरान उसके पांचवे भाई को उससे प्यार होने लगता है।

Advertisement

3. Riti Riwaj
रीति रिवाज एक चर्चित बोल्ड वेब सीरीज है। इस सीरीज की कहानी एक महिला की सेक्स डिजायर पर दर्शाई गई है। इस पर ज्यादा खुलकर कुछ बोला नहीं का सकता है बाकी आप इसे उल्लू ऐप पर देख सकते है।

4. Rishwat
इस वेब सीरीज में एक विधवा महिला की स्टोरी को दिखाया गया है जिसे अपनी विधवा पेंशन के लिए खुद को पावर में बैठे दरिंदों के हवस का शिकार होना पड़ता है।

5. Virgin Boys
इस सीरीज में आपको चार लड़कों की कहानी देखने को मिलेगी, जो अपनी सेक्शुअल चीजों को पूरा करने के लिए स्ट्रगल करते हैं। और उनकी ये डिजायर पूरी करने के लिए वो क्या कुछ करते हैं और कहां पहुंचते हैं ये सब जानने के लिए आपको इसे देखना होगा।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।