नई दिल्ली : दुनियाभर में ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म के जरिए मनोरंजन उद्योग को अलग पहचान मिली है। खासकर युवा दर्शकों में ओटीटी को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उभरते कलाकारों के प्रतिभाओं को मौका दिया गया। आज जब हम थिएटर्स में फिल्में देखने जाते हैं तो हीरो या हीरोइन को ही जानते हैं और ज्यादा फोकस उन्हीं पर होता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के कुछ स्टार्स का एकतरफा राज है। किसी भी वेब सीरीज या फिल्म में उनका होना ही, उसके हिट होने की स्क्रिप्ट तैयार कर देता है। इनकी एक्टिंग इतनी लाजवाब है। आज हम आपको बताएंगे उन सेलेब्स के बारे मे जिनको ओटीटी प्लेटफॉर्मपर खूब पंसद किया जाता है। देखिए लिस्ट…

पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ओटीटी के सुपरस्टार हैं। ‘मिर्जापुर’ और ‘मिर्जापुर 2’ वेब सीरीज में कालीन भैया बन उन्होंने जो दमदार एक्टिंग की, उसका असर आज भी दर्शकों पर है. एक्टर ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’, ‘लूडो’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी ओटीटी फिल्मों में उनका रोल काफी पसंद किया गया है। पंकज त्रिपाठी का किसी वेब सीरीज या फिल्म में होना ही उसकी सफलता की गारंटी हो सकती है।

दिव्येन्दु शर्मा

प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले दिव्येन्दु शर्मा आज ओटीटी के बड़े नाम हैं। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया का किरदार से उन्हें जो पहचान मिली, वहीं से उनकी सफलता की गाड़ी चल पड़ी। आज वे ओटीटी के फेमस फेस हैं। ‘मिर्जापुर-2’, ‘बिच्छू का खेल’ और ‘शुक्राणु’ जैसी डिजिटल फिल्मों में भी वे नजर आ चुके हैं।

जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत को आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा होगा लेकिन उन्हें जो पहचान मिली वो अमेजन प्राइम वीडियो की वेबसीरीज ‘पाताल लोक’ से। हम बात कर रहे हैं ‘पाताल लोक’ में हाथी राम चौधरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत की। जयदीप की एक्टिंग लाजवाब होती है। उनके फैंस की लिस्ट भी काफी लंबी है।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...