Sachin की बेटी Sara Tendulkar नहीं बल्कि ये हीरोइन है क्रिकेटर Shubhman की गर्लफ्रेंड! बाहर आया ये सीक्रेट

Priyanka Singh
image 7 14
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Shubhman Gill Girlfriend: युवा भारतीय क्रिकेटर Shubman Gill अपने क्रिकेट खेलने से लेकर निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट की तारीफ होती है, लेकिन अब उनका नाम अफेयर की चर्चाओ में शामिल है। दरअसल, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का नाम काफी समय से शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। इन दोनों के रिश्ते को लेकर ऐसी खबरें खूब चर्चा में रही है।

Advertisement

लेकिन हाल ही मे शभमन गिल ने नया खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद सारा की हालत ही बिगड़ गई है। आपको बता दें कि शुभमन गिल का दिल पंजाबी हीरोइन पर आ गया है, ऐसी खबर सुनकर सारा तेंदुलकर पागल हुई जा रही है। वैसे सारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

Sonam Bajwa Shubman Gill

Advertisement

वहीं हाल ही में शुभमन गिल की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो पंजाब की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सोनम बाजवा से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में शुभमन गिल सोनम बाजवा को देख खूब मुस्कुरा रहे है, जिससे अब खबरें आ रही है कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

 

Sachin's daughter Sara Tendulkar told when will she get married? Big  disclosure from VIDEO - informalnewz

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, दरअसल बीते दिनों शुभमन गिल एक पंजाबी सीरियल में पहुंचे थे। जहां उन्हें सोनम बाजवा नजर आई और दोनों की मुलाकात हुई। वहीं आपको बता दें कि इस तस्वीर के बारे में खुद सोनम ने क्लियर कर बताया है कि उनके और गिल के बारे में जो रिश्ते वाली बात कही जा रही है वह पूरी तरह से गलत है।

Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर ने करवाया फोटोशूट, फैन्स ने बताया- Dream Girl  - Sara tendulkar latest photoshoot instagram photo users comment tspo -  AajTak

उनके और गिल के बीच में ऐसा कोई भी रिश्ता नहीं है जिसे सुनकर सचिन की लाडली बेटी सारा के चेहरे पर मुस्कान वापिस आ गई। सोनम बाजवा ने इस खबर को पूरी तरह से फेक बताई है, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों स्वरा सोशल मीडिया पर ऐसी खबर उड़ाई जा रही है, कृपा आप इनपर ध्यान ना दें।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।