Pawan Singh – Madhu Sharma Romantic Video song: पवन सिंह एक मशहूर भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor Pawan Singh) और सिंगर हैं। जिन्हें आज के समय हर कोई जानता है लोग इनके गानों के साथ – साथ इनके अभिनय को भी काफी पसंद करते है। पवन सिंह ने लगभग सभी एक्ट्रेस के साथ काम किया है। लेकिन इनकी जोड़ी ज्यादातर अक्षरा सिंह के साथ खूब पसंद की जाती है।

वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों पवन सिंह का एक गाना खूबसूरत एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ धूम मचा रहा है। ये दोनों  एक साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं और ऑन-स्क्रीन इनकी केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते है।

इस बीच मधु शर्मा और पवन सिंह का एक पुराना गाना मोहब्बत में छूटी ना साथ (Mohabbat Me Chhuti Na Saath) यूट्यूब पर बहुत ज्यादा हिट हो रहा है। इस वायरल हो रहे सॉन्ग को पवन सिंह और साधना सरगम ने अपनी आवाज में गाया है। इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने दिए है और इसका संगीत बप्पी लहरी ने दिया है।

जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब इसे भोजपुरी दर्शकों और इनके चाहने वालों का काफी प्यार मिला। शायद तभी इस भोजपुरी ‘योद्धा’ मूवी के गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं।

दर्शक इस वीडियो को Wave Music यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिस पर अभी तक 348k व्यूज मिल चुके है, हो सकता है इसके व्यूज और भी बढ़ जाएं। लेकिन जिस तरह से पवन और मधु शर्मा गार्डन में अपने रोमांस से प्यार का इजहार करते दिख रहे वो वाकई देखने लायक है। वीडियो के अंदर मधु शर्मा साड़ी पहने हुए इतनी गजब की सुंदर दिख रही है कि इनके फैंस की निगाहें इनपर से हट नहीं रही है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...