एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नोरा फतेही की एंट्री के साथ ग्लैमर और मस्ती का लगा तड़का

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। एक्सेल एंटरटेनमेंट के मडगांव एक्सप्रेस में नोरा फतेही की एंट्री के साथ स्टाइल, एलिगेंस और ह्मयूर का तड़का लगा है। इसका एक धमाकेदार वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है जिसमें नोरा को ग्लैमरस लुक और मजेदार अंदाज में पेश किया गया है।

इसके साथ फिल्म से नोरा का एक ब्रैंड न्यू पोस्टर भी जारी हुआ है। तो आप सब भी तैयार हो जाइए हंसी और मनोरंजन की इस रोलरकोस्टर राइड के लिए। इस फ्रेस पोस्टर के साथ फैन्स नोरा की कॉमिक टाइमिंग को देखने के लिए उत्सुक हैं, जो फिल्म में एक नया आयाम लाएगा जो कुणाल केमू के निर्देशन की पहली फिल्म है।

फुकरे, रॉक ऑन और डॉन जैसी पसंदीदा हिट फिल्मों के निर्माताओं की अगली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस बचपन के तीन दोस्तों की यात्रा दिखाती है जो गोवा के सफर पर निकलते हैं पर ये पूरी तरह से उलटा हो जाता है।

नोरा फतेही ने मडगांव एक्सप्रेस की शानदार कास्ट को ज्वाइन कर लिया है, और अब आप सभी उनके साथ इस बिल्कुल नए सफर पर रवाना होने के लिए तैयार हों जाइए, क्योंकि अपने इस तरह का सफर कभी देखा नहीं होगा। और ज्यादा सरप्राईज के लिए बने रहें हमारे साथ, साथ ही 5 मार्च को ट्रेलर रिलीज होने का कीजिए इंतजार। अपने कैलेंडर में कर लीजिए 22 मार्च 2024 को मार्क, क्योंकि फिल्म थिएटर्स में उस दिन देगी दस्तक जिसका है सबको इंतजार।

“बचपन के सपने… लग गए अपने,” इस टैगलाइन के साथ, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App