Amrapali को छोड़ लूंगी पहन Sanchita Banerjee को जबरदस्ती किस करते हुए दिखें Nirahua, मचा हड़कंप

Priyanka Singh

Nirahua – Sanchita Banerjee Song:- भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के लिए आये दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। संचिता बेनर्जी आज काफी पॉप्युलर हैं। लेकिन एक मामूली मॉडल से लेकर भोजपुरी सिनेमा का चमकता सितारा बनना एक्ट्रेस के लिए इतना आसान नहीं था।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

अपने मुकाम को हासिल करने के लिए संचित ने बहुत दिक्कतों का सामना भी किया है। संचिता ने भोजपुरी इंडस्टी में दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘Nirahua Hindustani-2’ से किया था। निरहुआ की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में निरहुआ और संचिता के अलावा आम्रपाली भी अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आई थी।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इसी बीच निरहुआ और संचिता बनर्जी का एक गाना ‘Jujhata Garibi Se Bihar’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने में निरहुआ अपनी मां से फोन पर कहते हैं कि उन्हें बहू मिल गई है।

गाने में निरहुआ काफी ज्यादा ही खुश नजर आ रहे हैं। निरहुआ बॉडीगॉर्ड के कपडे में इधर से उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। संचिता को देखते ही निरहुआ शादी का सपना देखने लग जाते हैं। निरहुआ को पहली ही नजर में उनसे प्यार हो जाता है, लेकिन एक्ट्रेस उनसे नफरत कर रही होती हैं। संचिता एक्टर निरहुआ से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करती हैं।

निरहुआ के इस गाने को Alok Kumar, Chhote Baba और Kiran Yadav ने मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखा है और म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर Manjul Thakur जी हैं। निरहुआ के इस गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को अभी तक 23,005,724 से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने में संचिता शार्ट ड्रेस में बेहद ही खूसबूरत नजर आ रहीं हैं। गाने में निरहुआ लूंगी पहनकर संचिता के साथ छत पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।