अपनी पत्नी Anjana Singh को 50 सेकंड तक किस करते दिखें Nirahua, रोमांस देख मची सनसनी

Priyanka Singh

Nirahua – Anjana Singh Romance Video: भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को चाहनेवाले करोड़ों की संख्या में है। वैसे तो सबसे ज्यादा दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ जमती हैं। लेकिन, इस समय निरहुआ की जोड़ी को अंजना सिंह के साथ भी खूब पसंद किया जा रहा है। ये जोड़ी जब भी एक साथ नजर आती है तो आग लगा देती है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसी बीच अंजना सिंह और निरहुआ का गाना “डल देहनी मार देब” (Daal Dihani) एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस गाने में दिनेश लाल यादव और भोजपुरी की जानी-मानी एक्‍ट्रेस अंजना सिंह के साथ जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। इनके रोमांटिक गाने ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

गाने की शुरुआत में अंजना सिंह को निरहुआ मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद किचन में ही निरहुआ और अंजना सिंह खाना बनाते हुए रोमांस करने लग जाते हैं। फिर निरहुआ अपनी पत्नी अंजना सिंह को गोद में उठाकर हॉल में लेकर आते हैं और धीरे से सोफे पर बैठकर मनाने की कोशिश में लग जाते हैं। एक्ट्रेस पहले तो काफी नाराज दिखती हैं, लेकिन बाद में अंजना सिंह को अपने पति निरहुआ पर प्यार आने लग जाता है।

गाने में निरहुआ और अंजना सिंह के बीच हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘हथकड़ी’ का सॉन्ग है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, निरहुआ, अंजना सिंह अहम भूमिका में नजर आये हैं।

आपको बता दें कि इस गाने को दिनेश लाल यादव, इंदु सोनाली, खेसारी लाल यादव, कल्पना ने एक साथ मिलकर गाया है। निरहुआ के इस गाने को Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने को खबर लिखें जाने तक 11,110,732 से अधिक बार देखा जा चुका है। निरहुआ का ये गाना 5 साल पुराना है।

 

Share this Article