चादर में फंसे Nirahua और पत्नी Amrapali का रोमांटिक सीन देख चढ़ा रोमांस का नशा, दर्शक हुए पसीने पसीने

Priyanka Singh
image 10
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Nirahua – Amrapali Dubey Romantic Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ​दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के चाहने वालों की काफी लंबी फेहरिस्त है। दोनों ही स्टार्स की जोड़ी दर्शको को खूब पसंद आती हैं। ये दोनों जिस भी सॉन्ग या फिल्म में साथ दिखाई आते हैं धमाल मचा देते हैं।

Advertisement

वहीं इन दिनों आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक (Bhojpuri Romantic Song) रोमांटिक सॉन्ग ‘चादर हिली की ना जान’ (Chadar hili ki na jaan) यूट्यूब पर खून छाया हुआ है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स


इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस आम्रपाली बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आम्रपाली के बेहतरीन डांस ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं। वीडियो में आम्रपाली नाइटी पहन निरहुआ को खूब रिझा रही है। इस रूप में एक्ट्रेस को देख इनके फैंस भी पसीने से पानी पानी हो गए है। इस गाने को आप World wide Record Bhojpuri नाम के यूट्यूब पर देख सकते हैं जहां इसे अपलोड किया गया है।

Advertisement


इस सॉन्ग पर अब तक 20 मिलियन व्यूज देखने को मिल चुके हैं। कमेंट कर लोग गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को कल्पना और ओम झा ने मिलकर अपनी आवाज दी है। आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली का ये रोमांटिक गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’ का है। इस मूवी के सभी गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं इनके चाहने वालों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।



आम्रपाली भी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है, जहां पर वह अपनी नई फोटोज और वीडियोस को अपलोड करती रहती हैं। जिसे देख दर्शक भी इनके दीवाने हो जाते हैं। खास करके इनके फिगर को देखकर बड़ों से लेकर बुड्ढे घायल रहते हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।