पत्नी Amarpali को रात के 12 बजे कमरे में अकेला छोड़ Nirahua दौड़कर भागे Monalisa के पास, मचा हड़कंप

Priyanka Singh

Monalisa – Nirahua, Amarpali Dubey Romance Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) एक्टिंग हॉटनेस और एक्टिंग के दम पर लोगों को मदहोश कर रही हैं। आये दिन मोनालिसा के नए-नए सिजलिंग लुक्स देखने को मिल जाते हैं। मोनालिसा किलर अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कनें हमेशा बढाती रहती हैं। इसी बीच मोनालिसा, भोजपुरी के पावर कपल दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली (Amarpali) का एक गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाये हुए हैं।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

गाने में निरहुआ डबल ड्यूटी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं निरहुआ इधर से उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ की भाग – भाग कर हालत खराब हो गई है। निरहुआ कभी दौड़कर अपनी पत्नी आम्रपाली के पास जाते हैं, तो कभी मोनालिसा के पास जाते हैं।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

निरहुआ आम्रपाली दुबे और मोनालिसा भोजपुरी गाना ‘डबल ड्यूटी करे के पड़ी’ (Double Duty Kare Ke Padi) एक बार फिर से वायरल हो रहा है। गाने को सोशल र दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में निरहुआ मोनालिसा और आम्रपाली दुबे के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं।

ये गाना निरहुआ की फिल्म ‘Raja Babu’ का है। इस गाने को Monalisa और Amarpali Dubey ने मिलकर गाया है। निरहुआ के इस गाने को Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

गाने में मोनालिसा और आम्रपाली दोनों की बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में आम्रपाली अपने पति निरहुआ को जबरदस्ती किस करती हुईं दिख रही हैं, तो दूसरी तरफ मोनालिसा भी कम नहीं हैं। मोनालिसा पिंक शार्ट ड्रेस पहनकर पति निरहुआ को रिझाने की कोशिश में लगी हुईं हैं। गाने में निरहुआ मोनालिसा के साथ ही काफी खुश भी नजर आ रहे हैं, जबकि आम्रपाली से पीछा छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

Share this Article