नई दिल्ली : मोहित रैना (Mohit Raina) टीवी के मशहूर अभिनेता है इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बना ली है। मोहित रैना (Mohit Raina) को टीवी पर आने वाले सीरियल देवों के देव महादेव और महाभारत में दमदार एक्टिंग की वजह से भारत के घर-घर में पहचान मिली थी। इसके बाद उन्हें वर्ष 2019 में आई फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर करण कश्यप के किरदार में देखा गया । इस किरदार में उनके रोल को काफी सराहा गया।

इसके बाद मोहित रैना (Mohit Raina) कई अन्य वेब सीरीज में भी नजर आए। जिसमें उन्होंने शानदार काम किया और लोगों के चहेते बने। मोहित रैना की निजी जिंदगी के बारे में बात करे तो उनका जन्म कश्मीर में हुआ है। इसके बाद 8 -9 साल तक वह वही रहे थे। मोहित के जहन में बचपन की यादें आज भी जिंदा है।

मोहित रैना (Mohit Raina) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, उन्होंने कश्मीर में अपने बचपन के दिनों में क्या-क्या दहशत देखी थी। अपने एक इंटरव्यू देने के दौरान जब मोहित रैना से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने होमटाउन कश्मीर की याद आती है इस बात का जवाब देते हुए अभिनेता ने खुलासा किया कि हालांकि उन दिनों की यादों को उनके दिमाग से कोई नहीं मिटा सकता, जब वह कश्मीर में रहते थे।

वह जिंदगी आज भी उन्हें याद है। उन्होंने बताया कैसे वहां हर पल अपनी जान गंवाने का डर बना रहता था। मोहित ने कहा जब मैं कश्मीर से बाहर गया तो मैं लगभग 8-9 साल का था। मेरा बचपन वही बीता उस समय जब कश्मीर में समस्याएं शुरू हुई थी। वह सभी के लिए काफी मुश्किल भरा था। इसी वजह से हमने भी वहां कठिन समय देखा था।

मुझे सब कुछ याद है जैसे अपने स्कूल को जलते देखना। यह बहुत ही निजी बातें हैं। मुझे नहीं लगता कि लोग इन बातों को समझ सकते हैं। जैसे सुबह स्कूल जाते समय इस बात से अनजान रहना की फायरिंग देखकर आप वापस कैसे आएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके सुपर हीरो कश्मीरी सेवा के जवान थे। उन्होंने यह भी बताया कि यही एक वजह है जिसकी वजह से वह पर्दे पर एक सेवा अधिकारी के रोल निभाते हुए नजर आते हैं।

मोहित ने बचपन का एक किस्सा भी सुनाया। उंहोने कहा, हम मरते-मरते बचे थे। उन्होंने बताया था कि वह 7 साल के रहे होंगे और सड़क के दोनों तरफ उनका परिवार खड़ा था इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई थी।

यह खबरें भी पढ़ें