नई दिल्लीः हरियाणवी जगत का टैग लेकर देशभर में पहचान बनाने वाली डांसरों की फेहरिस्त बहुत लंबी है, जिसमें एक से बढ़कर एक क्वीन का नाम शामिल है। हरियाणवी जगत का नाम जब आता है तो आपके दिल में सबसे पहले सपना सौधरी का ही नहीं ध्यान आता होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि इस जगत में अब कई डांसर ऐसी हैं, जो कुंवारे लड़कों से लेकर बूढ़ों के दिलों पर छुरिया चला रही हैं।
Advertisement
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
अगर आपने उनका वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, जो हर किसी को हैरान करने का काम कर रहा है। आज हम सपना चौधरी की नहीं बल्कि नई नवेली क्वीन के डांस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर किसी की पसंद बना हुआ है।
Advertisement
इन डांसर का नाम रचना तिवारी है, जो लोगों के बीच धमाका मचा रहा है। अगर आपने उनका डांस वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। रचना तिवारी हजारों लोगों की भीड़ में घूम घूमकर एक दम सेक्सी ठुमकों से समां बांध रही हैं। सच में आप भी उनका डांस देखकर पागल हो जाएंगे, जो लोगों को दीवाना बनाता दिख रहा है।
रचना तिवारी ने घुमाई ऐसे कमरिया की मर मिटने को तैयार हुई भीड़
हरियाणवी जगत की सेकेंड नंबर की क्वीन बनने के लिए दिन रात एक कर रही रचना तिवारी की सेक्सी अदाओं पर हर कोई अपना दिल लुटा रहा है। अगर आपने उनका यह वीडियो देख लिया तो सच में पागल हो जाएंगे। रचना तिवारी टाइट सूट में इतनी हॉट लग रही हैं कि 70 साल के बूढ़े भी रोमांस के लिए उतारू हो रहे हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खूब नोटों की बारिश डांसर के ऊपर हो रही हैं, जो लोगों को दीवाना बनाने का काम कर रही हैं। यह कार्यकर्म ग्रेटर नोएडा के घघौंला का बताया जा रहा है, जहां कई हजार लोगों की भीड़ जमा है।