Haryanvi Dancer Muskan Baby : हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ( Muskan Baby ) ने अपने गदर डांस से धमाल मचा दिया है। मुस्कान बेबी के लटके झटकों को देख लोगों की धड़कने तेज हो जाती है। इसी बीच मुस्कान बेबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें मुस्कान बेबी अपने ठुमकों से गदर मचाती नजर आ रही हैं। मुस्कान बेबी मशहूर हरियाणी डांसर हैं जो कि अपने चाहने वालो के लिए कई जगह पर स्टेज परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। वहीं, हाल ही में उनका एक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुस्कान हरियाणवी गाने पर जमकर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। मशहूर डांसर मुस्कान बेबी का आज हर कोई दीवाना है। उन्होंने अपने बोल्ड डांस स्पेट्स के हर किसी को दीवान बना रखा है। मुस्कान बेबी उन कलाकारों में से एक हैं जिनके नए और पुराने डांस वीडियो हमेशा चर्चा में रहते हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांसर हरियाणवी गाने ‘देहाती ठुमका’ पर जोरदार ठुमके लगाती हुईं नजर आ रहीं हैं। मुस्कान बेबी के बोल्ड डांस स्टेप्स हर किसी के दिलों पर वार कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी सलवार सूट पहन ‘चुन्नी में परफ्यूम लगावे’ सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं। मुस्कान का ये डांस देख फैंस के पासीने छूट गए है। मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो ‘देहाती ठुमका’ नाम यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।

इस वीडियो को अबतक 541 लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को अबतक 96 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं। वहीं फैंस ने इस वीडियो खूब शेयर और लाइक किया है। फैंस जमकर कमैंट्स भी किए है। यहां देखें मुस्कान बेबी का पूरा वीडियो….

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...