नई दिल्ली : टीवी इंडस्ट्री मे सबसे ज्यादा सास- बहुओं का राज चलता है। आपको बता दे की टीवी की सास- बहुओं का किरदार ही लोगों को खूब पसंद आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में यह सास बहू किसी लाइफ स्टाइल जीती है। तो आइए हम आपको बताते हैं अपने इस रिपोर्ट में उन सास- बहुओं के बारे मे जो है बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस…इस लिस्ट मे अनुपमा की सास का नाम भी है। देखिए लिस्ट..

अल्पना बुच (Alpana Buch)

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब सुर्ख़ियां बटोर रहा है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रही। शो में अनुपमा के किरदार को न सिर्फ सभी ने पसंद किया है, बल्कि और कलाकारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। खासकर ‘अनुपमा’ में बा यानि अल्पना बुच हमेशा अपने ताने और राखी दवे की टांग खिंचाई को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस असल जिंदगी में बेहद मॉडर्न है। अनुपमा की बा बेहद खूबसूरत हैं और उनकी तस्वीरों को देखकर कोई भी कह सकता है कि वह इस मामले में सारा को मात दे सकती हैं।

किशोरी शहाणे (Kishori Shahane)

किशोरी शहाणे टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं। अभिनेत्री स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ भवानी का रोल निभा रही हैं। शो में वो एक कड़क सास के रोल में नजर आ रही हैं। असल जिंदगी में वो बेहद स्टाइलिश हैं।

रक्षंदा खान (Rakshanda Khan)

‘नागिन 3’ में रक्षंदा खान ने ग्लैमरस सासू मां का किरदार अदा किया था । रियल लाइफ में रक्षंदा खान बेहद बोल्ड हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।

स्मिता बंसल (Smita Bansal)

स्मिता बंसल ने कलर्स टीवी के प्रसिद्ध शो बालिका वधु से टीवी की दुनिया में पहचान हासिल की थी। एक्ट्रेस अब जी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में सास का रोल निभा रही हैं।

मेघना मलिक (Meghna Malik)

मेघना मलिक ने कम उम्र में ही सीरियल ‘न आना इस देश मेरी लाडो’ में कठोर सास का किरदार निभाया था। मेघना का अम्मा जी वाला रोल सभी को खूब पसंद आया था।

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...