नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी हुई खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। वहीं उनके फैंस भी उनसे जुड़ी हुई और उनके परिवार से जुड़ी हुई हर एक खबर जानने के लिए बेसब्र रहते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी से जुड़ी हुई एक खबर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

ज्ञात सूत्रों की माने तो आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। पिछले साल नवंबर में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई की थी। अब इससे शादी से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू और गेस्ट लिस्ट तक सारी तैयारियां शुरू की जा चुकी है।

इसी बीच आमिर खान भी अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित है। इस खबर के बाद अब लोग इस बात को जानने के लिए काफी बेहतर हो रहे हैं कि आखिर आमिर खान अपनी बेटी की शादी कितने भव्य अंदाज में करने वाले हैं। लेकिन आपको बता दे कि यह शादी बेहद ही आम होने वाली है।

लेकिन यह परिवार शाही अंदाज में शादी का जश्न मनाएगा। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि आमिर खान की लाडली अगले साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उन्होंने उस तारीख का ऐलान भी कर दिया है और बताया है कि इरा और नूपुर 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं।

इसके साथ उन्होंने बताया कि यह शादी बिना किसी ताम-झाम के होगी। लेकिन परिवार और उनके करीबी दोस्त इसका जश्न मनाएंगे। खबरों की माने तो शादी के बाद इसका जश्न राजस्थान के उदयपुर में होगा और यह 3 दिन तक चलेगा।

यह खबरें भी पढ़ें