Aamrapali Nirahua Romance Viral: आम्रपाली दुबे का एक रोमांटिक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इस गाने में उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस सबकों दीवाना बना रही है। चारों और आम्रपाली संग निरहुआ के हॉट रोमांस ने खूब बवाल काटा हुआ है। इन की खूबसूरत जोड़ी और हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत दीवाना बनाती है। इस गाने में भी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है। वैसे तो ये गाना काफी पुराना है। लेकिन लोगों के दिलों पर खूब तहलका मचाया हुआ है।

ये भी पढ़ें:  Rakul Preet Singh की अदाओं पर लट्टू हुए फैन्स, साड़ी में हसीना को देख खो बैठे आपा!

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: Amrapali को ट्रैक्टर पर बैठकर Nirahua ने खूब किया धूम – धड़ाका, खूब किया रोमांस और KISS

इस गाने को सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती ही जा रही है। गाने में आम्रपाली ने ब्लू तो कभी येल्लो रंग का ड्रेस पहना हुआ है। जिसको देख फैंस और खुद निरहुआ भी बेचैन हो अपना आप खो बैठते है।

 

गाने में निरहुआ की अपने बिंदास अंदाज़ और रोमांस से सबका दिल जीत रहें है। जो की लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते है , देर रात आम्रपाली के दिलों में गुदगुदी मचलती है। वो निरहुआ संग रोमांस में चूर हो जाती है। जो सबको पागल बना।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Vishal Pandey का एविक्शन हुआ लीक? मेकर्स की चूक ने मचाया तहलका!

कुकर (Cooker ) नाम का ये हिट गाना फिल्म “कशी अमरनाथ “(Kaashi Amarnath) का है। जिसको Madhukar Anand & Indu Sonali ने मिलकर अपनी आवाज में गाया है। इस का म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है। तो Azad Singh ने इसके प्यारे बोल लिखें है। गाना बहुत ही मजेदार है। जो फैंस के होश उड़ा रहा है। यदि आपने इसको अब तक नहीं देखा है। तो एक बार यहां जरूर देखें। इसमें दोनों के रोमांस और डांस ने सबको काफी दीवाना बनाया हुआ है।

ये भी पढ़ें: Avneet Kaur ने रेड ड्रेस में मचाया बवाल, लोगों के छूटे पसीने, तस्वीरें देख फैन्स बोले- हाय गर्मी

I started my media career with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....